अतिक्रमण को हटाने की सूचना प्रशासन ने एक दिन पहले ही पुलिस विभाग को दे दी थी। शनिवार सुबह से ही नगर पालिका, राजस्व व पुलिस विभाग की टीम शहर की सडक़ों पर पहुंच गई। लगभग आधा दर्जन बुलडोजर के साथ डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीएम मेघा शर्मा, सीएमओ नीशा डेहरिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर नगर पालिका ने छह जोन में कर्मचारियों की नियुक्ति की थी। कार्रवाई के दौरान फोटोग्राफी भी की गई। जोड़ा पुल से छिंदवाड़ा चौक, दादू धर्मशाला चौक, नगर पालिका तिराहा, बस स्टैंड, दलसागर घाट, कचहरी चौक, जबलपुर रोड नगर सीमा पुलिया ज्यारत तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई।
वर्षों से घर बनाकर रह रहे लोगों का दर्द भी छलका। दरअसल वे लंबे समय से पक्का मकान बनाकर रह रहे थे। कई लोगों को यह भी पता था कि वे अतिक्रमण के दायरे में हैं। पक्के मकान पर बुलडोजर चलते देख उनके आंखों से आंसू निकल गए।
अतिक्रमण को लेकर 374 लोगों को नोटिस जारी किया गया था। एमपीआरडीसी को जितनी जगह चाहिए थी उतना ही अतिक्रमण तोड़ा गया है। अगर किसी को आपत्ति है तो वह नजूल मैप को देख सकता है। कुछ जगह 31 मार्च तक लीज पर है। इसलिए वहां अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और उन पर कार्रवाई नहीं हुई है तो वे भुलावे में न रहें। आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी।