scriptजिले की सुरक्षा भगवान भरोसे, किरायेदारों का नहीं हो रहा सत्यापन | Patrika News
सिवनी

जिले की सुरक्षा भगवान भरोसे, किरायेदारों का नहीं हो रहा सत्यापन

बाहर से आने वाले लोगों की मुसाफिरी भी नहीं हो रही, बढ़ रहे अपराध

सिवनीJul 13, 2025 / 10:25 am

ashish mishra


सिवनी. जिले में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जुआ, सट्टा, चोरी, लूट, हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं। पुलिस भी अपराधों को रोकने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रही है। घर में रहने वाले किराएदारों की बात करें या फिर बाहर से आकर व्यापार करने वालों की, अधिकतर लोगों का पुलिस सत्यापन नहीं हो रहा है। नियम के अनुसार अगर आप अपने घर में किसी को भी किराए पर आवास व कमरा देते हैं, तो उसकी जानकारी खुद के अलावा पुलिस को देते हुए वेरिफिकेशन कराना चाहिए। इसके साथ ही अन्य किसी राज्य में रहने वाले लोग जो यहां आकर कोई व्यापार करते हैं तो उन्हें मुसाफिरी पुलिस थाने में दर्ज करानी होती है। पुलिस को जानकारी देने से वह खुद की सुरक्षा के साथ ही पुलिस की मदद करते हैं। हालांकि इन नियमों का पालन नहीं हो रहा है। सबसे ज्यादा किराएदार शहरी क्षेत्र में रहते है, लेकिन वह पुलिस के पास वेरिफिकेशन कराने नहीं पहुंचते। मकान मालिक भी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाते। ऐसे में बड़े आपराधिक घटना घटित होने पर अपराधी का पता लगाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ती है।
आधार कार्ड लेकर निभा रहे औपचारिकता
शहर के कोतवाली, डूंडासिवनी थाना के शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा किराएदार रहते हैं। नगर पालिका क्षेत्र में मकानों की संख्या 30 हजार से ज्यादा है। हालांकि किराएदार वेरिफिकेशन की संख्या काफी कम है। इसका हिसाब पुलिस के पास भी नहीं है। वहीं मकान मालिक किराएदारों को रखने से पहले या एक दो दिन बाद आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर औपचारिकता निभा रहे हैं। किसी घटना के बाद ही यह बात सामने आती है कि किसी भी तरह का कोई वेरिफिकेशन नहीं किया गया है।
लगातार हो रही घटनाएं
बीते 19 जून को धूमा थाना क्षेत्र के बाजार चौक में नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी के घर के रास्ते दुकान में घुसकर 80 हजार रुपए नकद एवं लाखों रुपए के जेवर चुराकर फरार हो गए। बड़ी बात यह थी कि घर में रिश्तेदार भी आए हुए थे। इसके बावजूद भी चारों के हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने घर के पीछे से चार दरवाजा एवं चार चैनल गेट तोड़ा और दुकान तक पहुंचे, लेकिन किसी को खबर नहीं लगी। लगभग सौ ग्राम सोना, तीस किलो चांदी व नकद रुपए चोरी करने के बाद बदमाशों ने एक बाइक भी चुराई और फरार हो गए। घटना के एक हफ्ते के अंदर ही 24 जून को नकाबपोश बदमाशों ने छपारा में एक सुने घर में सेंधमारी कर लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए। उसके पहले चोरों ने मुख्य मार्ग स्थित तीन बड़े सर्राफा व्यापारियों की दुकानों के ताले तोडकऱ भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन दुकान में कुछ नहीं मिलने से वे लौट गए। हालांकि घटना के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा। दोनों ही चोरी का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। इसके अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र में ही स्कूटी से जा रही एक लडक़ी से मोबाइल एवं गले की चेन लूट की भी घटना हो चुकी है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हत्या की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है।
घटना के बाद जागती है पुलिस
धूमा एवं छपारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी के बाद पुलिस ने लगातार व्यापारियों के साथ बैठक कर संस्थाओं में सीसीटीवी लगाने की समझाइश दी थी। हालांकि अब मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।
इनका कहना है…
किराएदारों का वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से लोगों को कराया चाहिए। यह उनकी व परिवार की सुरक्षा को लेकर जरूरी है। लोगों को सीसीटीवी भी अपने घरों पर लगाना चाहिए। इससे काफी मदद मिलती है। धूमा एवं छपारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा। टीम इस पर काम कर रही है।
सुनील मेहता, एसपी, सिवनी

Hindi News / Seoni / जिले की सुरक्षा भगवान भरोसे, किरायेदारों का नहीं हो रहा सत्यापन

ट्रेंडिंग वीडियो