मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ले जाने वाले 4 आरोपियों पर मामला दर्ज
गोहपारू पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 7 मवेशियों को मुक्त कराया है। पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने मवेशियों को गाड़ा बहरा के जंगल चराने ले गया था। इसी दौरान अभ्यास रजक मवेशियों को हांकते हुए ले जाने लगा। पूछताछ में बताया कि वह पुष्पेन्द्र, निखिल एवं राधे के कहने पर मवेशियों को ले जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुष्पेन्द्र फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।