scriptहाथ में झाडू और बेल्चा लेकर ब”ाो और बुजुर्गों ने की कुण्ड व परिसर की सफाई | With brooms and shovels in their hands, children and elders cleaned the pond and the premises | Patrika News
शाहडोल

हाथ में झाडू और बेल्चा लेकर ब”ाो और बुजुर्गों ने की कुण्ड व परिसर की सफाई

संत निरंकारी मिशन ने मोहन राम तालाब में चलाया स्व‘छता अभियान

शाहडोलFeb 24, 2025 / 12:08 pm

Ramashankar mishra

संत निरंकारी मिशन ने मोहन राम तालाब में चलाया स्व‘छता अभियान
शहडोल. सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने रविवार को जिला मुख्यालय के मोहन राम तालाब पर स्व‘छता अभियान चलाया। अभियान के तहत सुबह से ही सभी सेवादार मोहनराम तालाब परिसर में एकत्रित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सत्संग के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख जीडी आहूजा ने सेवादारों के समक्ष अपनी बात रखी। इसके बाद सभी ने प्रार्थना कर अपने गुरु को याद किया। इसके बाद संत निरंकारी मिशन की प्रमुख सदगुरू माता सुदीक्षाजी महाराज के निर्देश के अनुसार स्व‘छ जल स्व‘छ मन के भाव से सफाई अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मिशन के सभी सेवादार हाथ में झाडू, बेल्चा व तगाड़ी लेकर मोहनराम तालाब में बने कुण्ड व परिसर की सफाई में जुट गए। इस दौरान सभी ने मिलकर पूरे कुण्ड को स्व‘छ किया साथ ही परिसर की सफाई कर धुलाई की। साथ ही जल को स्व‘छ रखने व जल स्त्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया। इस सफाई अभियान में युवा व बुजुर्गों के साथ महिला और छोटे-छोटे ब”ाों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। परिसर व कुण्ड से निकलने वाले कचरे का नगर पालिका के कचरा संग्रहण वाहन में एकत्रित कराया। इस अभियान में नगर पालिका की स्व‘छता टीम का भी विशेष सहयोग रहा। यह अभियान मुखी घनश्याम दास आहूजा के मार्गदर्शन में चलाया गया। इस अवसर पर संचालक सुशील छाबड़ा, शिक्षक निखिल बाजरानी, शिक्षिका वैशाली कटारे, किरण कटारे, ’योति कटारे, प्राची छाबड़ा, कोमल छाबड़ा, संगीता कटारे, कमल सराफ, भरत पटेरिया, हेमंत सक्सेना, शशि श्रीवास्तव, सोनी यादव, सोनी लाहोरानी, पवन कटारे, यश कटारे, कीर्ती कटारे, नीतू कटारे सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे।
भंडारे का हुआ आयोजन
सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर के एमएलबी स्कूल के सामने भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में दोपहर 2 बजे से शायं 6 बजे तक प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं ने भी वाहन रोककर प्रसाद ग्रहण किया।

Hindi News / Shahdol / हाथ में झाडू और बेल्चा लेकर ब”ाो और बुजुर्गों ने की कुण्ड व परिसर की सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो