पूरा मामला,
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले का है। यहां पर शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं, लेकिन कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व शाखा में रिकॉर्ड संधारण कार्य में लगाई टीचरों ने ड्यूटी लगा दी गई है। जिसके चलते शिक्षकों के द्वारा कलेक्टर अर्पित वर्मा का ज्ञापन सौंपा गया है।
शिक्षकों के द्वारा दिए ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि आपके आदेशानुसार हम सभी शिक्षकों की ड्यूटी राजस्व कार्य में 28 अप्रेल से 9 मई तक लगा दी गई है। जबकि शासन के आदेश से हम सभी शिक्षकों का 1 मई से 30 मई तक ग्रीष्म अवकाश निर्धारित किया गया है। इस ड्यूटी के लिए आपके समक्ष तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ द्वारा भी 28 अप्रेल को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक निराकरण नहीं किया गया है।
शिक्षकों ने कहा कि यदि हमारी ड्यूटी अवकाश माह को छोडक़र शिक्षण कार्य दिवस में लगाई जाती है तो हम माह जून से ड्यूटी को तैयार हैं, लिहाजा अभी हमारी ड्यूटी निरस्त की जाए।