scriptकेंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में भड़की आग, मच गई अफरातफरी | Fire erupted in the program of Union Minister Scindia | Patrika News
शिवपुरी

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में भड़की आग, मच गई अफरातफरी

Jyotiraditya Scindia- एमपी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कार्यक्रम में आग भड़क उठी। सिंधिया के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी (Shivpuri) में यह हादसा हुआ।

शिवपुरीApr 09, 2025 / 03:52 pm

deepak deewan

Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia- एमपी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कार्यक्रम में आग भड़क उठी। सिंधिया के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी (Shivpuri) में यह हादसा हुआ। आग की लपटें देख मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सिंधिया के स्वागत में की गई आतिशबाजी से पास के कचरे के ढेर में चिंगारी से आग भड़क गई। अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। तुरंत दमकलेें बुलाकर आग बुझाई गई जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।
शिवपुरी को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलने व अन्य सौगातों के उपलक्ष्य में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया था। इस मौके पर शिवपुरी में मंगलवार की रात को रोड शो रखा गया था। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने आतिशबाजी की गई जिससे आग लग गई। कचरे के ढेर में आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग भीषण हो गई। तुरंत दो दमकलों को बुलाया गया जिससे आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें

एमपी में फिर बहने लगी पुरानी बड़ी नदी, उद्गम स्थल पर निकली पानी की धार

यह भी पढ़ें

एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें

कुछ ही क्षणों में आग ने भीषण रूप ले लिया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए की जा रही आतिशबाजी कचरे के ढेर में जा पहुंची जिससे अचानक आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही क्षणों में आग ने भीषण रूप ले लिया। बाद में दो दमकलें आईं जिन्हों आग बुझा दी।
बड़ा हादसा टल गया
बताया जा रहा है कि नपा कर्मचारियों ने कचरा एकत्रित कर दिया था और इसे उठाकर ले जाने की बजाए बाउंड्री के पीछे डंप कर दिया था। कचरे के इसी ढेर में आग लगी हालांकि सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया।

जहां आग लगी वहां कई वाहन खड़े

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो के समापन के समय यह घटना घटी। कस्टम गेट पर की गई आतिशबाजी से आग लग गई। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी वहां कई वाहन खड़े थे। हालांकि आग फैलने के पहले ही दमकल की दो गाड़ियों ने उसे बुझा दिया।

Hindi News / Shivpuri / केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में भड़की आग, मच गई अफरातफरी

ट्रेंडिंग वीडियो