शटरिंग का काम करने वाले युवक ने साड़ी से लगाई फांसी
गोकुलपुरा थाना क्षेत्र के बाजौर गांव में एक श्रमिक ने शुक्रवार रात साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
सीकर. गोकुलपुरा थाना क्षेत्र के बाजौर गांव में एक श्रमिक ने शुक्रवार रात साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक परिवार के साथ रहता था, लेकिन उक्त घटना के समय उसकी पत्नी घर में मौजूद नहीं थीं। वह शटरिंग का कार्य करता था। पड़ोसियों ने शव को फंदे से लटका देखकर गोकुलपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। हैड कांस्टेबल रघुवीरसिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जयराम 35 वर्ष मूलरूप से लक्ष्मणगढ़, सीकर का रहने वाला है और बाजाैर में किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे सूचना मिलने पर सूचना मिलेन पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को युवक कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे पर लटका मिला। कमरे का गेट खुला हुआ था। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें कोई सिम कार्ड नहीं था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया। सुसाइड मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
Hindi News / Sikar / शटरिंग का काम करने वाले युवक ने साड़ी से लगाई फांसी