scriptपरिचित युवक ने दोस्तों के साथ मिल किया सामुहिक दुष्कर्म | An acquaintance took the woman to his village and gang-raped her with his friends | Patrika News
सीकर

परिचित युवक ने दोस्तों के साथ मिल किया सामुहिक दुष्कर्म

सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला दर्ज हुआ

सीकरMay 17, 2025 / 10:06 pm

Yadvendra Singh Rathore

In Dehradun, six youths raped a girl and made an obscene video of her

प्रतीकात्मक फोटो

सीकर. सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला दर्ज हुआ है है। परिचित युवक महिला को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गया और अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। महिला ने पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि है कि जयराम उसके परिवार के लोगों से घुल मिलकर बातचीत करता था। उसने पीड़िता को अपने चंगुल में फंसा लिया। जयराम ने अपने तीन-चार दोस्तों के साथ महिला को गाड़ी में बैठा लिया और फिर अपने गांव लेकर गया। वहां पर आरोपी जयराम और साथियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। आरोप है कि जयराम और उसके साथियों ने मना करने के बावजूद भी महिला का नसबंदी ऑपरेशन खुलवा दिया। लगातार महिला से रेप करने के चलते वह गर्भवती हो गई। ऐसे में जयराम बच्चों का अबॉर्शन करवाने की धमकी देकर महिला को उसके गांव छोड़कर चला गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Sikar / परिचित युवक ने दोस्तों के साथ मिल किया सामुहिक दुष्कर्म

ट्रेंडिंग वीडियो