इस पर कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह भड़क उठे। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कैंची छीनकर आईजी को फीता काटने के लिए कहा। लेकिन, आखिर में भाजपा नेता गजानंद कुमावत ने फीटा काटा। जिसके बाद विधायक के समर्थकों ने थाने के बाहर नारेबाजी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आखिर में BJP नेता ने काटा फीता
इस वीडियो में आईजी और कांग्रेस विधायक में बहस होती नजर आ रही है। विधायक की मौजूदगी में आईजी फीता काटने की कैंची भाजपा नेता के हाथ में पकड़ा देते हैं। जिस पर विधायक उनके हाथ से कैंची छीन लेते हैं। विधायक कहते हैं कि ये कौन है.. मैं विधायक हूं… फीता आप काटिए या एसपी साहब। इस पर आईजी कहते हैं कि फीता आप काट दीजिए, मैं नहीं काटूंगा। मेरा काम नहीं है ये…। आखिर में भाजपा नेता गजानंद कुमावत फीता काटकर अंदर चल जाते हैं।