घटना गुरुवार दोपहर की है, जब आरोपी अशोक कुमार का अपनी पत्नी अनीता से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि अशोक ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की और फिर अपनी मासूम जुड़वा बेटियों निधि और नव्या को जमीन पर पटक दिया। मासूमों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आरोपी और उसके परिवार ने मासूम बच्चियों के शव को चुपचाप ठिकाने लगाने की कोशिश की। उन्होंने शवों को कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक जोहड़े में दफना दिया, ताकि हत्या का मामला छिपाया जा सके। हालांकि इस भयावह घटना की सूचना मृत बच्चियों के मामा सुनील यादव को मिल गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
रात करीब 11.30 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस अधिकारी और टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने रात में ही घटनास्थल को सील कर दिया और शुक्रवार सुबह शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को सौंप दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित बच्चियों की मां अनीता ने पुलिस को बताया कि उसका पति शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रहा था। आए दिन घर में झगड़े होते थे, लेकिन परिवारवालों ने हमेशा समझौता कराने की कोशिश की। लेकिन इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी ही बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस अमानवीय घटना के बाद मृतक बच्चियों के नाना.नानी और परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर गुस्सा है और लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।