बोर्ड की 10 हजार से अधिक कॉपियां हुई चेक, आज से शिक्षकों की रिपोॄटग होगी ऑनलाइन
दसवीं व बारहवीं की जिले में आई हैं साढ़े 82 हजार कॉपियां सिंगरौली. बोर्ड की दस हजार से अधिक कॉपियां जिले में चेक हो गई हैं। कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों की रिपोर्टिंग आज से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। मूल्यांकन में अनुपस्थित होने वाले शिक्षकों की मॉनिटङ्क्षरग की जा रही है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ […]


दसवीं व बारहवीं की जिले में आई हैं साढ़े 82 हजार कॉपियां
दसवीं व बारहवीं की जिले में आई हैं साढ़े 82 हजार कॉपियां सिंगरौली. बोर्ड की दस हजार से अधिक कॉपियां जिले में चेक हो गई हैं। कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों की रिपोर्टिंग आज से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। मूल्यांकन में अनुपस्थित होने वाले शिक्षकों की मॉनिटङ्क्षरग की जा रही है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ भोपाल से अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
10वीं-12वीं की कापियां हो रही हैं चेक
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पीएन दुबे ने बताया कि समय पर परीक्षा परिणाम जारी हो सके। इसके लिए इसके लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 13 मार्च से शुरू कर दिया गया है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय वैढऩ में मूल्यांकन के लिए अन्य जिलों से बोर्ड की 82500 कॉपियां आई हैं। जिसका मूल्यांकन करने के लिए 125 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मगर अभी तक केवल 84 शिक्षक उपस्थित हुए हैं। अनुपस्थित कॉपियों के मूल्यांकन शुरू करने से पहले शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल के मापदंडों की बारीकियां बताई गई हैं। वहीं मूल्यांकन के दौरान जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
इन विषयों का चल रहा मूल्यांकन
बोर्ड परीक्षा की कांपियां मूल्यांकन के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय वैढऩ में कक्षा दसवीं की ङ्क्षहदी, अंग्रेजी, संस्कृत और बारहवीं की ङ्क्षहदी, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, भौतिकी एवं अर्थशास्त्र सहित भूगोल की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। बताया गया है कि अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, अर्थशास्त्र और भूगोल के ज्यादातर मूल्यांकनकर्ता अनुपस्थित हैं। जिस वजह से कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो रही है।
कैमरे की निगरानी में कॉपी चेक कर रहे शिक्षक
प्राचार्य पीएन दुबे ने बताया, मूल्यांकन में लापरवाही नहीं है। बल्कि सीसीटीवी के कड़ी निगरानी के बीच कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। बताया गया है कि हायर सेकंडरी की एक कांपी चेक करने में शिक्षकों को सोलह रुपए निर्धारित किया है। वहीं हाईस्कूल की एक कांपी चेक करने पर पंद्रह रुपए शिक्षकों को दिया जाएगा।
फैक्ट फाइल
84500 कॉपियां जिले में पहुंची हैं
10600 कॉपियां जांची गई हैं।
125 शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी।
84 शिक्षक कॉपी चेक करने पहुंचे।
Hindi News / Singrauli / बोर्ड की 10 हजार से अधिक कॉपियां हुई चेक, आज से शिक्षकों की रिपोॄटग होगी ऑनलाइन