scriptमचा कोहराम: अंतरराज्यीय बस स्टैंड में धू-धू कर जलीं दो बसें, खलासी जिंदा जला | Chaos: Two buses burnt to ashes at the inter-state bus stand, conductor burnt alive | Patrika News
सिंगरौली

मचा कोहराम: अंतरराज्यीय बस स्टैंड में धू-धू कर जलीं दो बसें, खलासी जिंदा जला

घटना स्थल पर मचा कोहराम, तीन दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू सिंगरौली. अंतरराज्यीय बस स्टैंड वैढऩ में खड़ी दो यात्री बसों में सोमवार की देर रात करीब 12.20 बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। दोनों बसे पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं इस घटना में बस में सो रहे एक […]

सिंगरौलीMar 26, 2025 / 06:34 pm

Anil singh kushwah

तीन दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू

तीन दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू

घटना स्थल पर मचा कोहराम, तीन दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू

सिंगरौली. अंतरराज्यीय बस स्टैंड वैढऩ में खड़ी दो यात्री बसों में सोमवार की देर रात करीब 12.20 बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। दोनों बसे पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं इस घटना में बस में सो रहे एक खलासी की जलकर मौत हो गई। आगजनी की घटना के बाद पूरे बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में खलबली मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे तीन दमकल गाडिय़ां ने जब तक आग पर काबू पाते तब तक बसें जल कर खाक हो गई। कोतवाली व ङ्क्षवध्यनगर की पहुंची पुलिस टीम ने बसों के आग को बुझाकर कोतवाली के पास जनपद कार्यालय वैढऩ के परिसर में ले जाकर खड़ा करा दिया।
तीन दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू
नगर पुलिस अधीक्षक में बताया गया कि विजय बस क्रमांक सीजी 30 ई 0811 जो वैढऩ से सुबह 7 बजे रामानुजगंज छत्तीसगढ़ व वहां से वापसी कर वैढऩ बस स्टैंड में रात 8.30 बजे पहुंची। घटना दिवस सोमवार को भी अपने निर्धारित समय पर विजय बस स्टैंड में पहुंच कर सुलभ शौचालय के पास खड़ी थी कि देर रात्रि 12.20 बजे अचानक विजय बस में आग धधकने लगी। बस के अंदर सो रहे चालक, परिचालक काशी पटेल व खलासी हरिश पनिका कुछ समझ पाते उससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस धू-धू कर जलने लगी।
खलासी की जलने से दर्दनाक मौत
बस के अंदर आगे तरफ सो रहे परिचालक काशी पटेल व पीछे तरफ सो रहे चालक जाहिद खान ने किसी तरह से बस से खुद कर अपनी-अपनी जान बचा ली लेकिन बस के बीच में कहीं पर गहरी नींद में सो रहा खलासी मृतक हरीश पनिका पुत्र स्व. लछनधारी उम्र 25 निवासी रामनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ अपने आप को बचा नहीं पाया और जब तक दमकल गाडिय़ां पहुंची उससे पहले खलासी की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। आगजनी की इस घटना में विजय बस के बगल में खड़ी सिद्दीकी बस क्रमांक एमपी 17 पी 1277 भी चपेट में आ गई और जल गई।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बताया गया कि यह बस सिद्दीकी बस मालिक का अतिरिक्त बस था जो बस स्टैंड में घटना ग्रस्त विजय बस के बगल में सटी हुई खड़ी थी जो जल गई। पुलिस ने स्थानीय व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इसके बाद शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बस अगजनी की घटना में मृतक हरीश पनिका के आर्थिक मदद के लिए विधायक राम निवास शाह ने डीएम ङ्क्षसगरौली से बात कर मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया है।
घर का बुझ गया चिराग
शिवधारी ने बताया कि मृतक हरीश पनिका चार बहनों के बीच इकलौता भाई था और हरीश के माता-पिता का निधन बहुत पहले ही हो चुका है। अब हरीश की मौत होने के बाद उसके घर का चिराग बुझ गया। मृतक के चाचा ने बताया कि हरीश की अभी शादी नहीं हुई थी लेकिन उसकी तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। हरीश अपने घर में अकेले रहता था और बस में खलासी की नौकरी कर अपना जीविको पार्जन कर रहा था।

Hindi News / Singrauli / मचा कोहराम: अंतरराज्यीय बस स्टैंड में धू-धू कर जलीं दो बसें, खलासी जिंदा जला

ट्रेंडिंग वीडियो