हर गरीब को छत दिलाने प्रारंभ की गई पीएम आवास योजना शहरी क्षेत्र में प्रगति के साथ चल रही है। प्रथम फेज के दौरान शहरी क्षेत्र में 3700 डीपीआर आई थीं जिनमें से 2489 आवास स्वीकृत किए गए थे। स्वीकृत आवास में से अभी तक 1185 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं तो 327 हितग्राहियाों ने मिलने वाली किश्तों की राशि को अपने उपभोग में लेतेे हुए खर्च कर दिया। जिसके बाद परिषद ने ऐसे हितग्राहियों को चिह्नित कर नोटिस के माध्यम से कार्य प्रारंभ कराने या किश्त की राशि जमा कराने का आदेश दिया था। जिसके बाद 231 हितग्राहियों ने किश्त की राशि जमा करा दी तो वहीं शेष हितग्राहियों ने आवास का कार्य प्रारंभ करा दिया है। प्रथम फेज की योजना 1 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगी। ऐसे में हितग्राही 1 दिसंबर तक निर्माण नहीं कराते तो उनका निर्माण कार्य भी अधूरा रह सकता है। पिछले सीजन के स्वीकृत आवासों में से 1185 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
कार्य नहीं किया प्रारंभ तो होगी एफआइआर किश्त की राशि लेने के बाद आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराने वाले ऐसे हितग्राहियों को परिषद ने नोटिस देकर कार्य प्रारंभ कराने को कहा है। जिसके बाद कुछ हितग्राहियों ने तो कार्य प्रारंभ कर दिया है तो वहीं कई हितग्राही अभी भी कार्य प्रारंभ नहीं करा सके। ऐसे हितग्राहियों को दो बार नोटिस दिए जा चुके हैं। परिषद ऐसे हितग्राहियों को एक बार और नोटिस देगा जिसके बाद किश्त की राशि जमा कराने या आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराने की स्थिति में परिषद ऐसे हितग्राहियों पर एफआईआर कराएगी।
2.0 में अभी तक 1771 आवेदन प्रथम चरण की सफलता के बाद केन्द्र सरकार ने 1 जनवरी से योजना का 2.0 फेज भी प्रारंभ कर दिया है। जिसमें शहरी क्षेत्र से अभी तक 1771 आवेदन नगर परिषद में आ चुके हैं। जिनका सत्यापन पटवारी और नगर परिषद के कर्मचारी कर रहे हैं, जिसमें जमीन की रजिस्ट्री, स्थायी निवासी, आय आदि की जांच की जा रही है। आवेदनों के सत्यापन के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कर पहली किस्त जारी की जाएगी।
चार किश्तों में दी जाती है राशि केन्द्र सरकार ऐसे हितग्राहियों को योजना का फायदा दे रही है जिनके पास जमीन तो है, लेकिन घर बनाने के लिए उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सरकार ऐसे हितग्राहियों को चार किश्तों के माध्यम से आवास बनाने को राशि जारी करती है। हितग्राहियों को यह चार किश्तों में यह राशि पहली और दूसरी किश्त में 30-30 हजार रुपए तो तीसरी किश्त में 60 हजार रुपए तो चौथी किश्त में फिर 30 हजार रुपए प्रदान करती है।
दूसरे फेज के चरण में 1771 आवेदन आ चुके हैं, जिनका सत्यापन कार्य जारी है। आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी से प्रारंभ की गई थी जो अभी जारी है। -प्रिया कुमार झा, सहायक अभियंता, नगर परिषद धौलपुर