scriptएफसीआई की ओर गेहूं की सरकारी खरीद की तैयारियां तेज | Patrika News
श्री गंगानगर

एफसीआई की ओर गेहूं की सरकारी खरीद की तैयारियां तेज

सूरतगढ़.क्षेत्र में इस बार गेहूं की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद है। राज्य सरकार के आदेशानुसार गेहूं की सरकारी खरीद कार्य दस मार्च से शुरू होगा। एफसीआई की ओर से बीरमाना व राजियासर में गेहूं की सरकारी खरीद की तैयारियां तेज हो गई है। एफसीआई की ओर से 23 जनवरी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू हुआ। अबतक बीरमाना क्षेत्र में 28 व राजियासर क्षेत्र में दस किसानों के टोकन जारी हो गए।वही, सूरतगढ़ में अभी भी खरीद का जिम्मा तिलम संघ के पास है। हालांकि व्यापारी तिलम संघ की बजाए एफसीआई से खरीद करवाने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं। सूरतगढ़ की स्थिति आगामी दिनों में साफ होने की उम्मीद है।

श्री गंगानगरFeb 16, 2025 / 01:54 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़.क्षेत्र में इस बार गेहूं की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद है। राज्य सरकार के आदेशानुसार गेहूं की सरकारी खरीद कार्य दस मार्च से शुरू होगा। एफसीआई की ओर से बीरमाना व राजियासर में गेहूं की सरकारी खरीद की तैयारियां तेज हो गई है। एफसीआई की ओर से 23 जनवरी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू हुआ। अबतक बीरमाना क्षेत्र में 28 व राजियासर क्षेत्र में दस किसानों के टोकन जारी हो गए।वही, सूरतगढ़ में अभी भी खरीद का जिम्मा तिलम संघ के पास है। हालांकि व्यापारी तिलम संघ की बजाए एफसीआई से खरीद करवाने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं। सूरतगढ़ की स्थिति आगामी दिनों में साफ होने की उम्मीद है।
क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद कार्य दस मार्च से शुरू होगा। एफसीआई की ओर से बीरमाना व राजियासर में गेहूं की सरकारी खरीद कार्य के लिए प्रचार प्रसार का अभियान पूर्ण कर लिया गया है। वही, 23 जनवरी से ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कार्य शुरू कर दिया गया है। एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षण बजरंग बुरडक़ ने बताया कि बीरमाना क्षेत्र में 28 व राजियासर क्षेत्र में 8 किसानों को टोकन जारी हो गए हैं। गत सीजन में बीरमाना में 20 हजार व राजियासर में 10 हजार बैग की सरकारी खरीद हुई थी, इसी के आधार पर दोनों खरीद केन्द्रों पर बारदाना भी आगामी दिनों में उपलब्ध होगा। वही, सूरतगढ़ में गेहूं की सरकारी खरीद का जिम्मा इस बार तिलम संघ को दिया गया है। जबकि एफसीआई गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य एफसीआई के माध्यम से करवाने पर अड़े हुए हैं।
व्यापारियों का कहना है कि तिलम संघ के पास बारदाना की कमी के साथ साथ किसानों की राशि का भुगतान समय पर नहीं होने की समस्या रहेगी। इस वजह से गेहूं की सरकारी खरीद कार्य एफसीआई के माध्यम करवाना चाहिए। व्यापारियों का कहना है कि एफसीआई के माध्यम से सूरतगढ़ में गेहूं की सरकारी खरीद कार्य करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए जा चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक एफसीआई को गेहूं की सरकारी खरीद का जिम्मा नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि गत सीजन सूरतगढ़ में गेहूं की सरकारी खरीद कार्य का जिम्मा एफसीआई के हाथों में रहा। गत सीजन करीब दस लाख बैग गेहूं की सरकारी खरीद कार्य किया।
यह भी पढ़े…

हाइवे पर बेमियादी चक्काजाम से थमे पहिए, आज शाम तक का अल्टीमेटम

यह है गेहूं की सरकारी खरीद की स्थिति

वर्ष 2014-15 में 449500, 2015-16 में 375250, 2016-17 में 297577,2017-18 में 327572, 2018-19 में 415253, 2019-20 में 500668, 2020-21 में 523280, 2021-22 में 570500, 2022-23 में शून्य,2023-24 में 248182, 2024-25 में 501350 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद हुर्ई। इस बार गेहूं की सरकारी खरीद के लिए सूरतगढ़ नहीं होने की वजह से एफसीआई की ओर से बीरमाना व राजियासर खरीद केन्द्रों पर ध्यान केन्द्रित कर रखा है।
यह भी पढ़े…

Elon Musk ने भारत को 21 मिलियन डॉलर के फंड पर चलाई कैंची, इधर BJP ने कहा- चुनाव में बाहरी दखल है ये फंडिंग

गेहूं बिजान का बढ़ा दायरा, बढ़ते तापमान ने बढ़ाई चिंता

वर्ष 2017-18 में 46766,2018-19 में 47838,2019-20 में 52184,2020-21 में 46927,2021-22 में 40562, 2022-23 में 33690,2023-24 में 34680, 2024-25 में 44765 हेक्टयेर भूमि में बिजान कार्य हुआ। क्षेत्र में गत वर्ष की बजाए इस बार गेहूं का बिजान का दायरा बढ़ा है। वही, सहायक कृषि अधिकारी महेन्द्र कुलडिय़ा ने बताया कि वर्तमान में तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ा है। इसका सीधा असर बढ़वार पर पड़ेगा। तापमान बढऩे की वजह से गेहूं का बढ़वार भी कम होगा। तापमान के बढऩे की वजह से गेहूं का दाना छोटा होगा। वर्तमान में गेहूं की फसल के लिए दो तीन बारी की जरूरत है।

Hindi News / Sri Ganganagar / एफसीआई की ओर गेहूं की सरकारी खरीद की तैयारियां तेज

ट्रेंडिंग वीडियो