सूरतगढ़.क्षेत्र में इस बार गेहूं की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद है। राज्य सरकार के आदेशानुसार गेहूं की सरकारी खरीद कार्य दस मार्च से शुरू होगा। एफसीआई की ओर से बीरमाना व राजियासर में गेहूं की सरकारी खरीद की तैयारियां तेज हो गई है। एफसीआई की ओर से 23 जनवरी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू हुआ। अबतक बीरमाना क्षेत्र में 28 व राजियासर क्षेत्र में दस किसानों के टोकन जारी हो गए।वही, सूरतगढ़ में अभी भी खरीद का जिम्मा तिलम संघ के पास है। हालांकि व्यापारी तिलम संघ की बजाए एफसीआई से खरीद करवाने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं। सूरतगढ़ की स्थिति आगामी दिनों में साफ होने की उम्मीद है।
श्री गंगानगर•Feb 16, 2025 / 01:54 pm•
Jitender ojha
Hindi News / Sri Ganganagar / एफसीआई की ओर गेहूं की सरकारी खरीद की तैयारियां तेज