scriptसगाई के बाद मंगेतर को रेप केस में फंसाने की धमकी, फिर कर डाली 20 लाख रुपए की डिमांड; जानें पूरा मामला | Threatened to implicate fiance in rape case after engagement | Patrika News
श्री गंगानगर

सगाई के बाद मंगेतर को रेप केस में फंसाने की धमकी, फिर कर डाली 20 लाख रुपए की डिमांड; जानें पूरा मामला

Sri Ganganagar Crime News: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग के आरोप में युवती समेत कई लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

श्री गंगानगरFeb 20, 2025 / 02:57 pm

Alfiya Khan

demo image

श्रीगंगानगर। सदर पुलिस ने सगाई के नाम पर संबंध बनाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर बीस लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग के आरोप में युवती समेत कई लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सदर थाने में दौलतपुरा गांव निवासी पीड़ित गुरजीत सिंह पुत्र गुरजंट सिंह ने गोलूवाला क्षेत्र गांव अयालकी निवासी सुखवीर कौर, गांव साजनवाला निवासी कश्मीर सिंह, बैरवाला निवासी कुलदीप सिंह, गांव अयालकी निवासी सुमित कौर व सुखवीर कौर के फूफा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

संबंधित खबरें

प्रकरण की जांच हेड कांस्टेबल सत्यनारायण कूकणा को दी गई है। पीड़ित गुरजीत सिंह ने बताया कि लड़की सुखवीर कौर उनके लड़के रोबिन सिंह से लगातार फोन पर बात करती है और उसे सूरतगढ़ के एक होटल में मिलने के लिए बुलवा चुकी है। होटल में मिलने के दौरान सुखवीर कौर ने फोटो भी खींच लिए।
यह भी पढ़ें

नौवीं क्लास की छात्रा के पेट में उठा दर्द, अस्पताल पहुंची तो 15 साल की उम्र में बच्चे को दिया जन्म

इस पर पीड़ित परिवार ने बिचौला के आगे आपत्ति जताई और विवाह से पहले लड़की को लड़के से मिलने से रोकने के लिए कहा। इस पर लड़की के परिवार की ओर से धमकी दी गई कि यदि उन्होंने रिश्ता तोड़ा, तो वे बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगे। युवती पहले भी एक अन्य युवक पर भी इसी तरह के आरोप लगा चुकी है। यह मामला गोलूवाला थाने में दर्ज है।
गुरजीत सिंह ने बताया कि सुखबीर कौर ने उनके परिवार को मानसिक प्रताड़ना देने के लिए आत्महत्या की धमकी भी दी। उसने पीड़ित के रिश्तेदारों को कई धमकी भरे मैसेज भेजे, जिनमें लिखा था कि वह जहर पीकर जान दे देगी और पूरे परिवार को फंसा देगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार से 20 लाख रुपए की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे।

Hindi News / Sri Ganganagar / सगाई के बाद मंगेतर को रेप केस में फंसाने की धमकी, फिर कर डाली 20 लाख रुपए की डिमांड; जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो