यह भी पढ़े…
“फालतू है कुंभ, रेलवे के कुप्रबंधन के चलते गई 18 जानें” रेल मंत्री रहे लालू यादव सरकारी कार्यालयों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक सफाई कार्य
दृश्यमान स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, समस्त नाले एवं नालियां, सडक़ों के किनारे पड़ा मलबा, सरकारी संस्थाओं जैसे ग्राम पंचायत, पटवार संघ, आंगनबाड़ी एवं विद्यालय के आस पास के क्षेत्रों में जमा कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्र की नवयुवकों, एनजीओ, सीएसआर, सरकारी कार्मिक, अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की ओर से सहयोग किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम पंचायत के समस्त गांवों के सम्पूर्ण कचरे की की सफाई करने का आशय का प्रमाण पत्र सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा विकास अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। विकास अधिकारी भी ग्राम पंचायतों में किए गए सफाई कार्य का क्रॉस वेरीफिकेशन करवाकर बीस फरवरी तक प्रमाण पत्र जिला परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वही, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर सफाई कार्य की समीक्षा हो रही है।
यह भी पढ़े…
नशा तस्करों व सप्लायर को देकर कष्ट, आठ करोड़ के नशीले पदार्थ कराए नष्ट बढ़ रही सफाई से गांवों की चमक
ग्रामीणों का कहना है कि इस अभियान से गांवों को फायदा हो रहा है। सफाई कार्य पहले से ज्यादा हो रहे हैं। गांव के नवयुवकों की टोलियां भी अभियान में सहयोग दे रही है। ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। ऐसे अभियान समय समय पर गांवों में चलाए जाने चाहिए।
अधिकारियों की टीमें करेगी निरीक्षण
सूरतगढ़ पंचायत समिति की 49 ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सफाई कार्य का निरीक्षण पंचायत समिति के अधिकारियों की टीमें करेगी। पंचायत समिति के मनरेगा के सहायक अभियंता हरिकृष्ण सिहाग, अतिरिक्त विकास अधिकारी दीपचंद, अतिरिक्त विकास अधिकारी दयाराम, सहायक विकास अधिकारी तेजाराम व प्रगति प्रसार अधिकारी अनिल कुमार की टीमें दस दस ग्राम पंचायतों में जाएगी तथा सफाई कार्य का जायजा लेकर समीक्षा करेगी। यह भी पढ़े…
CG Panchayat Chunav: बकरे को बनाया स्टार प्रचारक, प्रत्याशी ने कहा- जीत हुई तो इसी का मटन मतदाताओं को बांटा जाएगा.. अभियान से मिलेगा फायदा
पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी दीपचंद्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में दृश्यमान स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य गांवों को कचरा मुक्त बनाना है। फिलहाल अभियान के तहत गांवों में साफ सफाई कार्य तेज गति से चल रहा है। इससे गांवों को फायदा होगा।