Kantara Chapter 1 Release Date: साउथ के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा 2’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिस गुड न्यूज का उनके फैंस इंतजार कर रहे थे वह पता चल गई है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा के पहले पार्ट को सिनेमाघरों में खूब प्यार मिला था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का तूफानी कलेक्शन किया था। अब ‘कांतारा 2’ जिसका नाम ‘कांतारा चैप्टर 1’ रखा गया है। उसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। जिसे सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म एक बड़े दिन यानी एक पब्लिक हॉलिडे पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। आइये जानते हैं सिनेमाघरों में कब आएगी…
‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट आई सामने (Kantara Chapter 1 Release Date)
‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर पिछले काफी समय से खबर थी कि ये फिल्म अपने तय समय पर रिलीज नहीं होगी। मेकर्स इसके पोस्ट-प्रोडक्शन में काफी व्यस्त हैं, जिस कारण उन्होंने इसकी रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट ने सब साफ कर दिया है। मेकर्स ने फिल्म का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया है, जिसके साथ उन्होंने बताया है कि उनकी अपकमिंग मूवी 2 अक्टूबर 2025 के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘कांतारा चैप्टर 1’ के प्रोमो के साथ मेकर्स ने लिखा है, ‘कांतारा चैप्टर 1 लीजेंड्री सागा 2 अक्टूबर 2025 के दिन खुलेगा।’
कांतारा में होगा सबसे बड़ा युद्ध सीन (Rishab Shetty Kantara Chapter 1)
फिल्मा ‘कांतारा चैप्टर 1’ गांधी जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर को आएगी। फिल्म पब्लिक हॉलिडे का फायदा उठा सकती है। जिससे उसका कलेक्शन शानदार होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में फैंस मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट आगे न बढ़ाने के लिए धन्यवाद कह रहे हैं। बता दें, ‘कांतारा 1’ फिल्म कर्नाटक के गांव में प्रचलित प्रथाओं पर आधारित थी। महज 16 करोड़ के बजट में ये फिल्म बनी थी और फिल्म ने 450 करोड़ रुपए कमा डाले थे। अब ‘कांतारा 2’ की कहानी की बात करें तो इसमें एक एक्शन सीन फिल्माया गया है जिसे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के एक्सपर्ट्स ने मिलकर तैयार किया है। 500 से अधिक कुशल फाइटर्स, 3,000 लोगों की बड़ी कास्ट और बेमिसाल एक्शन कोरियोग्राफी—यह युद्ध भारतीय सिनेमा में अब तक देखे गए सबसे बड़े युद्ध सीन्स में से एक होने वाला है।