scriptबेटे की शादी के दिन पिता की मौत, शव से लिपट कर खूब रोया दूल्हा बेटा, खुशियों के बीच छाया मातम | Groom's Father Dies On Son's Wedding Day In Road Accident Mourning Prevails Amidst Happiness | Patrika News
टोंक

बेटे की शादी के दिन पिता की मौत, शव से लिपट कर खूब रोया दूल्हा बेटा, खुशियों के बीच छाया मातम

Pickup Hit Bike: बदलू अपने बेटे सचिन की शादी की तैयारी के लिए गांव से निकले थे। सचिन की शादी का कार्यक्रम मंगलवार को ही था।

टोंकApr 30, 2025 / 09:00 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: टोंक के इन्द्रगढ़ रोड पर मंगलवार सुबह पाडल्या चारण गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

संबंधित खबरें

मृतकों की पहचान मेघ सिंह बंजारा और बदलू पुत्र दरबारी के रूप में हुई है। दोनों श्रीपुरा जिला बूंदी के रहने वाले थे। मेघ सिंह सब्जी लेने इन्द्रगढ़ मंडी जा रहे थे। बदलू अपने बेटे सचिन की शादी की तैयारी के लिए गांव से निकले थे। सचिन की शादी का कार्यक्रम मंगलवार को ही था।
यह भी पढ़ें

लापता महिला का शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी, 2 दिन बाद बेटों की शादी; खुशियों के बीच पसरा मातम

उसी दौरान इन्द्रगढ़ से उनियारा की ओर आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सोप थाना पुलिस पहुंची। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा तो शव से लिपटकर बेटा फुट-फूटकर रोया।
एएसआई प्रहलाद मीना ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया है। मेघ सिंह के इंद्र, बनेस, सूरज और किशन बेटा है। वहीं बदलू का एक बेटा सचिन है, जिसकी शादी का समारोह मंगलवार को था।

Hindi News / Tonk / बेटे की शादी के दिन पिता की मौत, शव से लिपट कर खूब रोया दूल्हा बेटा, खुशियों के बीच छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो