CID 2 शो क्यों छोड़ रहे हैं नए एसीपी बने पार्थ समथान? 5 साल बाद हुआ था कमबैक
CID 2 Parth Samthaan: टीवी सीरियल सीआईडी 2 में कुछ समय पहले ही एक्टर पार्थ समथान की टीवी पर वापसी हुई थी। मगर अब पता चला है कि वो शो छोड़ रहे हैं। इसकी क्या वजह है ये खुद एक्टर ने बताई है।
CID 2 Parth Samthaan: टीवी एक्टर पार्थ समथान ने हाल ही में सीआईडी-2 में एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभानी शुरू की थी। 5 साल बाद वो इस सीरियल से टीवी की दुनिया में लौटे थे। अब खबर आई है कि वो इस शो से अलविदा लेने वाले हैं।
उन्होंने खुद इस खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पार्थ की एंट्री एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) के किरदार की मौत के बाद हुई थी। इस न्यूज के बाद एसीपी प्रद्युमन की वापसी की भी बातें होने लगी हैं।
एक मीडिया हाउस से खास बातचीत में पार्थ ने बताया कि क्यों वो शो छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा- “CID जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, भले ही थोड़े समय के लिए। शुरुआत में ये एक गेस्ट अपीयरेंस था, लेकिन बाद में इसे कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया।”
पार्थ समथान ने आगे बताया कि अन्य प्रोजेक्ट्स के कमिटमेंट्स की वजह से वो अब शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा-“मैं अपने फैन्स के प्यार और समर्थन के लिए दिल से आभारी हूं।”
पार्थ समथान और शिवाजी साटम पार्थ ने ये भी बताया कि शो में शिवाजी साटम फिर से वापसी हो रही है। इसलिए कहानी एक बार फिर नए मोड़ पर आ गई। उन्होंने कहा-“अब सीआईडी की असली कहानी खुलेगी कि कौन है असली गद्दार! और मेरी भूमिका वहीं पूरी हो जाती है।”
पार्थ समथान इससे पहले ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आए थे। CID 2 के जरिए उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी की थी और फैंस ने उनके एसीपी अवतार को खूब सराहा। CID 2 में पार्थ की एंट्री भले ही छोटी रही, लेकिन उनको भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया।