थानाधिकारी (प्रशिक्षु आईपीएस) माधव उपाध्याय ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के मोरवल निवासी भंवर पुरी पुत्र गुलाबपुरी गोस्वामी जो अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा है। मौके पर जाकर देखा तो आरोपी ने गेहूं की फसल के साथ अफीम की खेती की हुई थी। फसल हरी होकर छोटे-छोटे डोडे व फूल उगे हुए थे। मौके से भंवर पुरी को गिरफ्तार कर 130 किलो अफीम के हरे पौधों को 11 कट्टों में जब्त किया।
आश्रम के पीछे पहाड़ी पर दूसरी कार्रवाई पुलिस ने इसी समय दूसरी कार्रवाई करते हुए भीम कुण्ड आश्रम सोलारिया के पीछे पहाडी में अफीम की खेती कर रहे आश्रम के महाराज बस स्टैंड गोगुंदा निवासी प्रकाशानन्द उर्फ प्रकाश पुत्र खुमाना प्रजापत को गिरफ्तार किया। मौके से कुल 95 किलो अफीम के हरे पौधों को 7 कट्टों में जब्त किया। साथ ही मौके से मोरवल निवासी सोहन सिंह पुत्र हेम सिंह राजपूत, मोडवा निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र सुरत सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल पुलिस टीम में एएसआई विनेश कुमार, बद्रीलाल, हेड कांस्टेबल चरणसिंह, रामचन्द्र, भूपेन्द्रसिंह, कांस्टेबल शिवराज, योगेन्द्र कुमार, प्रतापसिंह, प्रदीप कुमार, दीपेन्द्र शामिल रहे।