उदयपुर के लिए ये खास
● उदयपुर में नवीन दुग्ध संयंत्र बनेगा।● उदयपुर में नवीन बाइपास प्रोटीन पशु आहार संयंत्र स्थापित होगा।
● अमरख महादेव – उदयपुर क्षेत्र में लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व बनेगा।
● उदयपुर शहर में जलापूर्ति के सर्विस लेवल, सप्लाई अंतराल व प्रेशर में सुधार संबंधी कार्य होंगे।
● रामगिरी पहाड़ी बड़गांव, उदयपुर को ऑक्सीजन हब बनाते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित की डीपीआर के लिए 15 करोड़।
● पानेरियों की मादड़ी आवासीय योजना, उदयपुर में 200 फ्लैट्स की योजना के लिए 20 करोड़।
● उदयपुर मेडिकल कॉलेज में 120 बेड क्षमता का स्पाइनल इंजरी सेंटर की क्षमता वृद्धि।
● उदयपुर में खुला बंदी शिविर।
● नवरत्न कॉलोनी, उदयपुर में सीवरेज लाइन व कनेक्शन का कार्य।
● उदयपुर शहर व आसपास के कस्बों में पर्यटन, हैरिटेज, कमांड कंट्रोल सेंटर व बाढ़ प्रबंधन संबंधी कार्य।
● नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों का आयोजन।
● उदयपुर में ट्रेवल मार्ट्स का आयोजन।
● उदयपुर के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व विकास कार्य के लिए 57 करोड़।
● कोटड़ा, झाड़ोल में रोडवेज बस स्टैण्ड का काम।
● सीवर लाइनों के अंदर सीसीटीवी द्वारा कंडीशन एसेसमेंट करवाकर क्षतिग्रस्त भाग को बिना सड़क खुदाई ट्रेंचलेस मैथर्ड से बदलने का काम।
● कानोड़ में राजकीय महाविद्यालय।
● भारोड़ी से पलाना कलां वाया छोटी खेड़ी-मोटी खेड़ी होते हुए भानसोल एनएच तक सड़क (8 किमी.) (मावली) – उदयपुर- 16 करोड़।
● मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड सुदृढ़ीकरण के तहत कोटड़ा क्षेत्र में (11 किमी.) सड़क का सुदृढ़ीकरण।
● 70 करोड़ की लागत से भीण्डर से पाणुन्द फिला, भमरासिया से कुराबड़ एमडीआर सड़क का पुनर्निमाण व चौड़ाईकरण (35 किमी.)।
● उदयपुर में बलीचा तिराहे पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण के लिए 50 करोड़।
● गोगुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत।
● गोगुंदा में ट्रॉमा सेंटर बनेगा।
● माही, जाखम, मंडूर नदी पर एनिकट निर्माण/मरम्मत कार्य।
● खरताना बांध (मावली) नहरों का निर्माण व मरम्मत कार्य।
उम्मीदें जो पूरी नहीं हो सकी
● उदयपुर में जनाना अस्पताल भवन के लिए घोषणा नहीं।● कविता- काया रिंग रोड को नहीं मिली मंजूरी।
● मार्बल उद्योग के लिए स्टोन पार्क की नहीं हुई घोषणा।
● पर्यटन क्षेत्र में संगीत संग्रहालय की आस अधूरी।
● मेडिकल कॉलेज को नहीं मिल कैंसर रिसर्च सेंटर।
● आयड़ पुलिस चौकी थाने में क्रमोन्नत नहीं।
● खनिज ग्राइंडिंग मिलों को नहीं मिली राहत।