scriptईको सेंसेटिव जोन में नियम विरूद्ध हो रहा था निर्माण कार्य, यूडीए ने होटल की सीज | Patrika News
उदयपुर

ईको सेंसेटिव जोन में नियम विरूद्ध हो रहा था निर्माण कार्य, यूडीए ने होटल की सीज

पत्रिका की खबर का असर: जांच में माना बिना स्वीकृति चल रहा था काम, यूडीए टीम अब पूरे ईको सेंसेटिव जोन क्षेत्र का करेगी सर्वे, निर्माण पर लगाएगी रोक

उदयपुरFeb 22, 2025 / 12:46 am

अभिषेक श्रीवास्तव

यूडीए की ओर से सीज की गई होटल

उदयपुर. ईको सेंसेटिव जोन में बन रहे होटल व चल रहे निर्माण कार्य की राजस्थान पत्रिका में सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित होने के बाद यूडीए एक्शन मोड में आया और गुरुवार को होटल सीज कर दी। वहीं ईको सेंसेटिव के पूरे क्षेत्र में सर्वे की कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्थान पत्रिका ने गत दिनों ‘कोर्ट के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, ईको सेंसेटिव जोन में खूब हो रहे निर्माण’, ‘आखिर ईको सेंसेटिव जोन में किसने दी स्वीकृति, कैसे खड़ी हो गई बहुमंजिला इमारत’ सहित सज्जनगढ़ सेंचुरी के आसपास के पूरे इलाके में चल रहे निर्माण कार्य व बन रही होटल की पूरी पोल खोलते हुए खबरें प्रकाशित की थी। इसमें एक होटल उद्यमी ने तो सज्जनगढ़ के गेट से महज कुछ ही दूरी पर सात ंमंजिला होटल का निर्माण कर छतें डाल दी, उसके बावजूद जिम्मेेदारों को पता नहीं चला। पत्रिका में लगातार खबरों के बाद यूडीए एक्शन में आया। यूडीए आयुक्त राहुल जैन के निर्देश व उपायुक्त जितेन्द्र ओझा के आदेश पर तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा ने यूडीए टीम व जाप्ते के साथ मौके पर कार्रवाई करते हुए होटल सीज किया।
तहसीलदार ने बताया कि होटल उद्यमी ने राजस्व ग्राम सीसारमा के आराजी संख्या 1797,1798 में नगर विकास प्रन्यास की ओर से जारी पट्टे की भूमि में बिना स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए व्यवसायिक निर्माण करवाया। जांच में उक्त निर्माण सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के ईको सेंसेटिव जोन की सीमा में स्थित होना पाया गया। ईको सेंसेटिव जोन में कलक्टर की अध्यक्षता में गठित मॉनिटरिंग कमेटी से स्वीकृति लिया जाना अनिवार्य है, जिसे नहीं ली गई। मौके पर पूरा निर्माण बिना स्वीकृति के अवैध तरीके से करवाया गया। यूडीए टीम ने निर्माण को पूर्व में रुकवाते हुए बगैर सक्षम स्वीकृति के निर्माण नहीं करने के लिए पाबंद भी किया। इसके बावाजूद मौके पर निर्माण होने पर टीम ने उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम 2023 की धारा 32 के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद भी मौके पर उक्त बिना स्वीकृति निर्माण किया जा रहा था। इस पर उपायुक्त के आदेश पर तहसीलदार डॉ. शर्मा के नेतृत्व में पटवारी सूरपालसिंह सोलंकी, दीपक जोशी, भू-अभिलेख बाबूलाल तेेली ने पुलिस व होमगार्ड जाप्ते के साथ सीज की कार्रवाई की।

यूडीए करेगी पूरे क्षेत्र का निरीक्षण

पर्यावरणविद व कानूनविद जानकारों ने बताया कि ईको सेंसेटिव ज़ोन 29.8 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसका विस्तार सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की सीमा के आसपास 250 मीटर से लेकर 5 किलोमीटर तक है। ईएसजेड और वन्यजीव अभयारण्य के लिए स्थान मानचित्र और सीमाओं का नक्शा 13 फरवरी 2017 के राजपत्र अधिसूचना और उसके बाद के संशोधनों के बाद पेश किया गया। इन नियमों के अनुसार यह पूरा क्षेत्र निर्माण निषेध क्षेत्र है। यहां पर आवासीय क्षेत्र में भी निर्माण के नियम बने हुए हैं। यूडीए टीम इस पूरे क्षेत्र का सर्वे करेगी।

Hindi News / Udaipur / ईको सेंसेटिव जोन में नियम विरूद्ध हो रहा था निर्माण कार्य, यूडीए ने होटल की सीज

ट्रेंडिंग वीडियो