scriptकुल्हाड़ी से काटा प्राइवेट पार्ट, पत्थर से कुचल दिया सिर फिर जंगल में फेंकी लाश, महिला से अवैध संबंध के कारण मिली दर्दनाक मौत | murder of young man in illicit relationship private part cut an axe | Patrika News
उदयपुर

कुल्हाड़ी से काटा प्राइवेट पार्ट, पत्थर से कुचल दिया सिर फिर जंगल में फेंकी लाश, महिला से अवैध संबंध के कारण मिली दर्दनाक मौत

Udaipur Crime News: सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया।

उदयपुरMar 11, 2025 / 02:42 pm

Alfiya Khan

udaipur crime news
Udaipur News: गोगुंदा। सायरा थाना क्षेत्र के भानपुरा के जंगल में मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए पत्थर से चेहरे को कुचल दिया था और कुल्हाड़ी से एक पैर व प्राइवेट पार्ट को काट कर शव को घने जंगल में फेंक दिया था।
परिजन युवक को ढूंढते-ढूंढते जंगल में पहुंचे तो वहां उन्हें शव मिला। थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत ने बताया की खीचियों की वैरी भानपुरा निवासी बाबूराम पुत्र कानाराम गमेती ने 5 मार्च को रिपोर्ट दी कि भाई कालूराम गमेती घर से लापता है। वहीं तलाश भी की, लेकिन नही मिला।
भतीजे धन्नाराम ने बताया की कालूराम का शव गांव से कुछ दूर खटा मातारा जंगल में पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पता चला कि युवक की नृशंस तरीके से हत्या की गई थी। इस पर टीम बनाई। पुलिस टीम ने भानपुरा निवासी भूराराम पुत्र लालाराम गमेती और नोजाराम पुत्र नैनाराम गमेती को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें हत्या करना कबूला। बताया कि आरोपियों ने अवैध संबंध के शक के हत्या करना कबूला।

Hindi News / Udaipur / कुल्हाड़ी से काटा प्राइवेट पार्ट, पत्थर से कुचल दिया सिर फिर जंगल में फेंकी लाश, महिला से अवैध संबंध के कारण मिली दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो