पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि बाइक एक युवक चला रहा था, दो महिलाएं, 6 साल की बालिका बैठी थी। बारापाल निवासी पायल मीणा की मौत हो गई। उसकी मां राधा बाई, मौसी सहित बाइक चालक हूरजी मीणा घायल हो गए। जावरमाइंस के कार्मिकों को लाने-ले जाने वाली बस ने बाइक को चपेट में लिया था।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर गोवर्धनविलास थाना पुलिस भी पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस से एमबी हॉस्पिटल भेजा। मृत बालिका का शव भी मुर्दाघर में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों किसी काम से पारस तिराहे पर आए थे और लौटकर बारापाल के जा रहे थे।