scriptराजस्थान में इस भाजपा विधायक को लगी पढ़ाई की लगन, 67 वर्ष की उम्र में दे रहे पीजी की परीक्षा, पीएचडी करना है सपना | Rajasthan BJP MLA Phool Singh Meena is passionate about studies giving PG exam at 67 age dreams of doing PhD | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में इस भाजपा विधायक को लगी पढ़ाई की लगन, 67 वर्ष की उम्र में दे रहे पीजी की परीक्षा, पीएचडी करना है सपना

Rajasthan News : उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा का शिक्षा के प्रति अनूठा लगाव है। 67 वर्ष की उम्र में दे रहे पीजी परीक्षा। फूलसिंह मीणा अपने क्षेत्र की बेटियों के लिए शिक्षा के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं। जानें पूरी स्टोरी।

उदयपुरJul 12, 2025 / 10:15 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan BJP MLA Phool Singh Meena is passionate about studies giving PG exam at 67 age dreams of doing PhD

परीक्षा से पहले केंद्र पर पढ़ाई करते विधायक फूलसिंह मीणा। फोटो पत्रिका

Rajasthan News : उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा का शिक्षा के प्रति अनूठा लगाव है। 15 साल की आयु में आर्थिक अभावों के कारण पढ़ाई छोड़ने वाले फूलसिंह मीणा ने न केवल अपनी बेटियों की प्रेरणा से दोबारा शिक्षा का दामन थामा, अपितु अपने क्षेत्र की बेटियों के लिए शिक्षा के सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत भी बनकर उभरे हैं।

एमए राजनीति विज्ञान में अंतिम वर्ष की दे रहे हैं परीक्षा

जनजाति परिवार से आने वाले उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने 55 वर्ष की उम्र में पुन: शिक्षा की डगर थामी और बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने एमए करने की ठानी। वर्तमान में 67 वर्ष की आयु में फूलसिंह मीणा डीम्ड विश्वविद्यालय से एमए राजनीति विज्ञान में अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं।

सर्वाधिक अंक लाने वाली बेटियों को कराते हैं हवाई यात्रा

अपनी बेटियों से प्रेरणा पाकर शिक्षा की राह पर अग्रसर हुए विधायक फूलसिंह मीणा अब क्षेत्र की बेटियों के लिए शिक्षा के प्रेरणापूंज बने हुए हैं। वे प्रति वर्ष कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाली बेटियों को नि:शुल्क हवाई यात्रा कराते हैं।

पीएचडी करने की चाह

विधायक फूलसिंह ने बताया कि उनका सपना पीएचडी कर डॉक्टरेट की उपाधि अपने सैनिक पिता को समर्पित करने का है। उल्लेखनीय है कि विधायक विधायक फूलसिंह मीणा विधानसभा के स्पीकर पैनल में शामिल हैं और लगातार दूसरी बार विधानसभा की जनजाति कल्याण समिति के सभापति भी हैं।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान में इस भाजपा विधायक को लगी पढ़ाई की लगन, 67 वर्ष की उम्र में दे रहे पीजी की परीक्षा, पीएचडी करना है सपना

ट्रेंडिंग वीडियो