scriptएमपी में 11वीं के छात्र की निर्मम हत्या, गले में रस्सी और मुंह में ठुंसा मिला कपड़ा | Brutal murder of a Class 11 student rope found around neck and cloth found stuffed in mouth | Patrika News
उज्जैन

एमपी में 11वीं के छात्र की निर्मम हत्या, गले में रस्सी और मुंह में ठुंसा मिला कपड़ा

mp news: झाड़ियों में मिली पीएम श्री केन्द्रीय स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ने वाले 18 साल के युवक की लाश, मची सनसनी…।

उज्जैनFeb 07, 2025 / 07:33 pm

Shailendra Sharma

ujjain
mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को एक 11वीं क्लास के स्टूडेंट की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पीएम श्री स्कूल में पढ़ने वाले 18 साल के छात्र को बड़े ही निर्मम तरीके से मारा गया है। उसके गले में रस्सी बंधी मिली है और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था। शव के पास ही छात्र का बैग और पानी की बोतल भी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि पंवासा थाना इलाके के मक्सी ब्रिज के पास एफसीआई गोदाम के नजदीक झाड़ियों में एक युवक की लाश पड़ी हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। युवक की पहचान उसके स्कूल के आईडी कार्ड से नैतिक पाल के तौर पर हुई है जो कि पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में 11वीं क्लास में पढ़ता था। उसके गले में मोटी रस्सी बंधी थी और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कवाड से घटनास्थल की जांच कराई गई है।

यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड को परेशान किया तो कर दिया ऐसा हाल की देखने वालों की कांप गई रूह



लाश के पास मिला बैग-आईडी कार्ड

घटनास्थल से पुलिस को छात्र का बैग, आईडी कार्ड और पानी को बोतल भी मिली है। आईडी कार्ड से ही छात्र की शिनाख्त हुई और उसके परिजन का पता चला। परिजन को सूचना देने के साथ ही परिजन के बयान दर्ज करेगी और हर एंगल से मामले की जांच करने में जुट गई है।

Hindi News / Ujjain / एमपी में 11वीं के छात्र की निर्मम हत्या, गले में रस्सी और मुंह में ठुंसा मिला कपड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो