पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि पंवासा थाना इलाके के मक्सी ब्रिज के पास एफसीआई गोदाम के नजदीक झाड़ियों में एक युवक की लाश पड़ी हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। युवक की पहचान उसके स्कूल के आईडी कार्ड से नैतिक पाल के तौर पर हुई है जो कि पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में 11वीं क्लास में पढ़ता था। उसके गले में मोटी रस्सी बंधी थी और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कवाड से घटनास्थल की जांच कराई गई है।
लाश के पास मिला बैग-आईडी कार्ड
घटनास्थल से पुलिस को छात्र का बैग, आईडी कार्ड और पानी को बोतल भी मिली है। आईडी कार्ड से ही छात्र की शिनाख्त हुई और उसके परिजन का पता चला। परिजन को सूचना देने के साथ ही परिजन के बयान दर्ज करेगी और हर एंगल से मामले की जांच करने में जुट गई है।