scriptएमपी के बड़े पुलिस अधिकारी हुए लापता, पत्र में लिखा- आत्महत्या जैसी बन गई स्थिति | Ujjain Kotwali CSP OP Mishra suddenly went missing | Patrika News
उज्जैन

एमपी के बड़े पुलिस अधिकारी हुए लापता, पत्र में लिखा- आत्महत्या जैसी बन गई स्थिति

Ujjain Kotwali CSP OP Mishra suddenly went missing मध्यप्रदेश के एक बड़े पुलिस अधिकारी गायब हो गए। चार दिनों से उनका कोई अता पता नहीं है।

उज्जैनFeb 07, 2025 / 07:59 pm

deepak deewan

Ujjain Kotwali CSP OP Mishra suddenly went missing

Ujjain Kotwali CSP OP Mishra suddenly went missing

मध्यप्रदेश के एक बड़े पुलिस अधिकारी गायब हो गए। चार दिनों से उनका कोई अता पता नहीं है। पुलिस अधिकारी के यूं अचानक गायब हो जाने से अलग अलग तरह की चर्चाएं चलने लगीं। उज्जैन के कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा लापता हुए जिससे विभागीय अधिकारी भी परेशान हो गए। गुरुवार शाम को उनका एक पत्र सामने आया जिसमें उन्होंने पत्नी से विवाद के चलते उपजे तनाव के कारण अवकाश मांगा है। पत्र में सीएसपी मिश्रा ने आत्महत्या जैसी स्थिति बन जाने की बात भी लिखी है। स्पीड पोस्ट द्वारा इटारसी से एसपी प्रदीप शर्मा के नाम भेजे पत्र में सीएसपी ने तीन महीने का अवकाश मांगा है। स्थिति को देखते हुए एसपी ने उन्हें अवकाश स्वीकृत कर दिया है।
उज्जैन कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा अचानक लापता हो गए। चार दिनों से लोग उन्हें तलाश रहे थे कि स्पीड पोस्ट से आए एक पत्र से कुछ राहत मिली। इसमें सीएसपी मिश्रा ने तीन महीने का अवकाश मांगा है। उन्होंने पत्नी से आए दिन विवाद के बाद डिप्रेशन और तनाव की वजह से ठीक से काम नहीं कर पाने की बात कही है। पत्र मिलने के बाद एसपी ने उन्हें तीन महीने का अवकाश स्वीकृत किया है।
पत्र में लिखा-मनोस्थिति समझ अवकाश स्वीकृत करें
दरअसल, चार दिन पूर्व सीएसपी ओपी मिश्रा एसपी प्रदीप शर्मा से तीन दिन का अवकाश लेकर लापता हो गए थे। उन्होंने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया। उनके इस तरह अचानक लापता होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। गुरुवार दोपहर 12 बजे उनके अवकाश की अवधि खत्म होने वाली थी।
यह भी पढ़ें: एमपी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध, पूर्व मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र

दोपहर बाद इटारसी से स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा पत्र एसपी प्रदीप शर्मा को मिला। इसमें उन्होंने लिखा कि पत्नी द्वारा अक्सर विवाद से उपजे तनाव को दूर करने के लिए अवकाश चाहिए। विवाद के बाद डिप्रेशन और तनाव की वजह से ठीक से काम नहीं कर पा रहा। पत्र में उज्जैन के सीएसपी मिश्रा ने आत्महत्या जैसी स्थिति बन जाने की बात भी लिखी है।
सीएसपी का एसपी को लिखा पत्र
मैं ओमप्रकाश मिश्रा आपके अधीन नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली के पद पर पदस्थ हूं। प्रार्थी के परिवार में कई महीनों से अशांति का माहौल चल रहा है। पत्नी नाराज होकर विवाद करती है। इसकी वजह से घर का माहौल खराब हो गया है, तनाव में काम भी नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए कुछ दिनों के लिए अवकाश चाहता हूं।
हालांकि इस पत्र में उन्होंने एक गंभीर बात भी लिखी है। आखिरी की लाइनों में लिखा है कि घर का माहौल ऐसा बन गया है कि आत्महत्या जैसी स्थिति बन सकती है। कृपया मेरी मनोस्थिति समझकर 5 फरवरी से 5 मई तक का अवकाश स्वीकृत करें। आपकी बड़ी कृपा होगी। बता दें बुधवार को सीएसपी के परिजन उज्जैन पहुंच गए थे।
अवकाश स्वीकृत किया
इस संबंध में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सीएसपी ओपी मिश्रा ने 5 फरवरी को इटारसी से स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा है। चिट्ठी शाम को मिली है, जिसमें पारिवारिक समस्याएं बताते हुए तीन महीने का अवकाश मांगा है। मनोस्थिति समझते हुए अवकाश स्वीकृत किया है।

Hindi News / Ujjain / एमपी के बड़े पुलिस अधिकारी हुए लापता, पत्र में लिखा- आत्महत्या जैसी बन गई स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो