दरअसल, चार दिन पूर्व सीएसपी ओपी मिश्रा एसपी प्रदीप शर्मा से तीन दिन का अवकाश लेकर लापता हो गए थे। उन्होंने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया। उनके इस तरह अचानक लापता होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। गुरुवार दोपहर 12 बजे उनके अवकाश की अवधि खत्म होने वाली थी।
दोपहर बाद इटारसी से स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा पत्र एसपी प्रदीप शर्मा को मिला। इसमें उन्होंने लिखा कि पत्नी द्वारा अक्सर विवाद से उपजे तनाव को दूर करने के लिए अवकाश चाहिए। विवाद के बाद डिप्रेशन और तनाव की वजह से ठीक से काम नहीं कर पा रहा। पत्र में उज्जैन के सीएसपी मिश्रा ने आत्महत्या जैसी स्थिति बन जाने की बात भी लिखी है।
मैं ओमप्रकाश मिश्रा आपके अधीन नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली के पद पर पदस्थ हूं। प्रार्थी के परिवार में कई महीनों से अशांति का माहौल चल रहा है। पत्नी नाराज होकर विवाद करती है। इसकी वजह से घर का माहौल खराब हो गया है, तनाव में काम भी नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए कुछ दिनों के लिए अवकाश चाहता हूं।
इस संबंध में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सीएसपी ओपी मिश्रा ने 5 फरवरी को इटारसी से स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा है। चिट्ठी शाम को मिली है, जिसमें पारिवारिक समस्याएं बताते हुए तीन महीने का अवकाश मांगा है। मनोस्थिति समझते हुए अवकाश स्वीकृत किया है।