scriptमुंबई के लिए भेजा गया लाखों का माल उज्जैन में मिला, पुलिस ने किया जब्त | mp news Goods worth lakhs sent to Mumbai found in Ujjain police seized them | Patrika News
उज्जैन

मुंबई के लिए भेजा गया लाखों का माल उज्जैन में मिला, पुलिस ने किया जब्त

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बिहार से मुंबई के भिवंडी भेजे ट्रक का रिफाइंड तेल रास्ते में गायब होने से हड़कंप मच गया।

उज्जैनFeb 06, 2025 / 08:38 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बिहार से भिवंडी के लिए भेजे गए ट्रक का रिफाइंड तेल रास्ते में ही गायब हो गया। इसकी जानकारी जब ट्रांसपोर्ट मालिक को लगी तो उसने एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद पता लगा कि पूरा माल तो कम रेट में उज्जैन में बेचा गया है।
दरअसल, ट्रक में 3 हजार कार्टन सनलाइट रिफाइंड तेल को लोड किए गए थे। जिसे बोरिवली ईस्ट मुंबई के भिवंडी पहुंचाना था। जिसके लिए धुलिया महाराष्ट्र निवासी ट्रक मालिक महेंद्र राधेश्याम मौत के खाते में 55 हजार रुपए एडवांस भेजे गए थे। जिसे भोपाल निवासी ड्राइवर नारायण पुरी लेकर रवाना हुए थे, लेकिन वह भिवंडी नहीं पहुंचा पाया।

बिहार में दर्ज हुई शिकायत


बिहार में माल गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद हिरा मिल क्षेत्र में थाना देवास गेट पुलिस ने दबिश देकर तेल के पाउच की हेराफेरी का खुलासा कर दिया। ट्रांसपोर्ट संचालक की ओर से आरोप लगाया गया है कि ट्रक मालिक और उसके सहयोगियों द्वारा षड्यंत्र रचकर माल को गायब कर दिया गया है।

आगे की जांच करेगी पुलिस


पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के द्वारा माल एक फर्म को बेचा गया था। बिहार में मामला दर्ज हुआ है। इसलिए पुलिस ही चोरी की जांच आगे करेगी।

Hindi News / Ujjain / मुंबई के लिए भेजा गया लाखों का माल उज्जैन में मिला, पुलिस ने किया जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो