scriptएमपी में फिल्म छावा हुई थी टैक्स फ्री, फिर भी वसूला जा रहा पूरा चार्ज | mp news Film chhaava was released tax free in MP, still full charge is being collected | Patrika News
उज्जैन

एमपी में फिल्म छावा हुई थी टैक्स फ्री, फिर भी वसूला जा रहा पूरा चार्ज

MP News: मध्यप्रदेश में फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया था। बावजूद इसके टैक्स वसूला जा रहा है।

उज्जैनFeb 21, 2025 / 06:45 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म छावा को पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया था। इसके बावजूद उज्जैन में दर्शकों से टैक्स वसूला जा रहा है। बीते दिनों ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था।
दरअसल, नानाखेड़ा स्थित पीवीआर में दर्शकों से पूरा टैक्स लिया जा रहा है। बुधवार को जबलपुर में स्टेडियम के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। घोषणा करने बावजूद भी फिल्म देखने जा रहे दर्शकों से पूरा पैसा वसूला जा रहा है। शुक्रवार को फिल्म देखने गई महिला ने दो टिकट लिए थे। जिसमें उन्होंने दो लोगों के 40 रुपए चुकाए। इसको लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।
mp news
जब मैनेजर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमें टैक्स फ्री के संबंध कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। जिसकी वजह से पूरे पैसे वसूले जा रहे हैं। यदि कोई आधिकारिक मेल प्राप्त होगा तो टिकट की दरों में निश्चित ही कटौती की जाएगी।

Hindi News / Ujjain / एमपी में फिल्म छावा हुई थी टैक्स फ्री, फिर भी वसूला जा रहा पूरा चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो