रतलाम से किया किडनैप, उज्जैन में पकड़ाए
नीमच जिले की जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धरवे (32 साल) की किडनैपिंग से सुबह सुबह नीमच जिले में हड़कंप मच गया। स्कॉर्पियो और बुलेरो गाड़ी से आए किडनैपर्स सीईओ को उज्जैन जिले की तरफ ले जा रहे थे। किडनैपर्स में तहसीलदार और पटवारियों के साथ अन्य लोग शामिल थे जिन्हें उज्जैन जिले के नागदा में करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर धरदबोचा। नीमच पुलिस ने तहसीलदार, 5 पटवारी समेत कुल 13 लोगों पर केस दर्ज किया है।
युवती के पीछे पड़ा आरक्षक, फिजिकल रिलेशन बनाने का बना रहा दबाव..
![UJJAIN POLICE](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/UJJAIN-POLICE.jpg?w=640)
सुबह 8.45 बजे से की नाकाबंदी
सीईओ की किडनैपिंग और किडनैपर्स की गाड़ी नागदा की तरफ आने की सूचना मिलने के बाद नागदा की मंडी पुलिस ने गुरुवार सुबह 8.45 बजे से नाकाबंदी कर ली थी। करीब 10 बजे काले रंग की स्कॉर्पियों आती दिखी। पुलिस को देख स्कॉर्पियों चालक ने रफ्तार से निकालने की कोशिश की, लेकिन कार रोकने के लिए नाकाबंदी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने कार के कांच पर लट्ठ मार दिया। इससे चालक संतुलन खो बैठा और उसने आगे चल रही बलेनो कार में टक्कर मार दी। पुलिस के गाड़ी रोकते ही लोगों ने स्कॉर्पियो सवारों पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस बीच-बचाव करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर रवाना हो गई।एमपी में SDM की ‘गुंडागर्दी’ का वीडियो..गार्ड को मारा थप्पड़, मोबाइल में मारी लात…
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। बेटमा में पदस्थ तहसीलदार जगदीश रंधावा की चचेरी बहन पिंकी सिंह की शादी की बात जनपद पंचायत सीईओ आकाश धारवे से वर्ष 2014 में चल रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय तक लिव इन में रह रहे थे। इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ आकाश, पिंकी को साथ रखने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में तहसीलदार मामला सेटल करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ के पास पहुंचे। खबर यह भी है कि बुधवार रात पिंकी ने अपने परिजनों के साथ नीमच में ऑफिसर कॉलोनी स्थित जनपद पंचायत सीईओ के आवास पर पहुंचकर हंगामा किया था।दरवाजे पर लिखे मिले 6 लोगों के नाम,अंदर इस हालत में मिला युवक..
![UJJAIN NEWS](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/UJJAIN-NEWS.jpg?w=640)