scriptहितग्राहियों की सुनें समस्या और मौके पर ही करें निराकरण | Listen to the problems of the beneficiaries and resolve them on the spot | Patrika News
उमरिया

हितग्राहियों की सुनें समस्या और मौके पर ही करें निराकरण

कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

उमरियाApr 22, 2025 / 04:11 pm

Ayazuddin Siddiqui

कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर सभागार में सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ । सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय सेवक अपने विभाग अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंचाएं। विभाग तक पहुंचने वाले हितग्राहियों की समस्याओं को सुनकर उसका मौके पर निराकरण करें ताकि हितग्राहियों को अपना काम कराने के लिए बार बार कार्यालयों का चक्कर नही लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि यह सिविल सेवकों के लिए अपने कर्तव्यों पर चिंतन करने का दिन है, जो जनता की सेवा करने के उनके दायित्व को नवीनीकृत करता है।

सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि भारत सरकार हर वर्ष 21 अप्रेल को सिविल सेवा दिवस मनाती है। सिविल सेवकों को नागरिक सेवा के लिए खुद को फिर से संगठित करने और सार्वजनिक सेवा और कार्य में उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को नवीनीकत करने के लिए मनाया जाता है। यह न केवल सिविल सेवकों के कार्यों की सराहना करने का दिन है, बल्कि यह उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी ढंग से निभाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के साथ कार्य को अंजाम दें। कार्यक्रम में आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी भोपाल से प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर सभागार में देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / हितग्राहियों की सुनें समस्या और मौके पर ही करें निराकरण

ट्रेंडिंग वीडियो