सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि भारत सरकार हर वर्ष 21 अप्रेल को सिविल सेवा दिवस मनाती है। सिविल सेवकों को नागरिक सेवा के लिए खुद को फिर से संगठित करने और सार्वजनिक सेवा और कार्य में उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को नवीनीकत करने के लिए मनाया जाता है। यह न केवल सिविल सेवकों के कार्यों की सराहना करने का दिन है, बल्कि यह उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी ढंग से निभाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के साथ कार्य को अंजाम दें। कार्यक्रम में आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी भोपाल से प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर सभागार में देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।