scriptकाशी विश्वनाथ मंदिर रूट घोषित हुआ नो व्हीकल जोन, प्रयागराज-वाराणसी NH की बायीं लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित | Patrika News
वाराणसी

काशी विश्वनाथ मंदिर रूट घोषित हुआ नो व्हीकल जोन, प्रयागराज-वाराणसी NH की बायीं लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित

सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। सावन के पवित्र महीने में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं।

वाराणसीJul 13, 2025 / 06:56 pm

anoop shukla

Up news, Varanasi news, kashi vishwanath
श्रावण मास में यातायात को लेकर नई ट्रैफिक एडवाइजरी का क्रियान्वयन शनिवार रात आठ बजे से ही शुरू हो गया है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्जन लागू कर दिया है। शनिवार रात आठ बजे से शुरू डाइवर्जन मंगलवार सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा।शहर में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा और उन्हें बाहर से ही गंतव्य को भेजा जाएगा।

प्रयागराज हाईवे पर एक लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व

कमिश्नरेट ने प्रयागराज हाईवे पर एक लेन कांवरियों के लिए आरक्षित रहेगी। इस पर वाहनों या आम लोगों का आवागमन नहीं होगा। निर्धारित रूट पर पुलिस टीमें 11 जुलाई से 9 अगस्त तक इसे प्रभावी बनाएंगी। सुबह से निर्धारित प्वाइंट पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के रास्ते को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इसके अलावा शहर की सीमा, रिंगरोड, अंदर के लोकल ट्रैफिक संचालन के लिए रूट डायवर्जन तथा वाहन प्रतिबंध क्षेत्र की योजना तैयार की गई है।

ADCP वाराणसी बोले…पैदल कांवड़ियों को ही प्रतिबंध से छूट

ADCP ट्रैफिक के अनुसार, कांवरियों से सम्बन्धित वाहनों पर भी उक्त डायवर्जन एवं प्रतिबंध लागू होंगे। कांवर लेकर सिर्फ पैदल चलने वाले या हाथ ठेला ट्राली लेकर चलने वाले कांवरियों को उक्त प्रतिबंध से छूट होगी। वाराणसी शहर में आने वाले यातायात का संचालन सुगमता से किया जाएगा।सावन के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्रत्येक शनिवार को रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक के लिए लागू रहेगा। प्रयागराज-वाराणसी NH की बायीं लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित होगी। इस पर किसी भी प्रकार का वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक हर सोमवार के पहले 72 घंटे का नो व्हीकल जोन रहेगा। यह नियम शनिवार रात 8 बजे से शुरू होकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसी दौरान मैदागिन से चौक गोदौलिया मार्ग भी नो व्हीकल जोन रहेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत न हो उसके किए प्रशासन ने अभूतपूर्व इंतजामात किए हैं।

स्कूलों में रहेगा अवकाश

पवित्र मास सावन के पहले सोमवार 14 जुलाई को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। डीआईओएस और प्रभारी बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से यह आदेश सभी परिषदीय, माध्यमिक के साथ सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किया गया है।

Hindi News / Varanasi / काशी विश्वनाथ मंदिर रूट घोषित हुआ नो व्हीकल जोन, प्रयागराज-वाराणसी NH की बायीं लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो