समझौते के करीब
ट्रंप ने बताया कि वह इस युद्ध में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के करीब हैं। ट्रंप का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध काफी भयावह स्थिति में है और इसे जल्द से जल्द खत्म कराना बहुत ज़रूरी है और वह इसके लिए दोनों पक्षों के लगातार संपर्क में हैं।
ज़ेलेन्स्की के पूर्व सलाहकार ने उन्हें जेल में डालने की कही बात
ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) को तानाशाह बताया था। ट्रंप ने कहा था कि ज़ेलेन्स्की का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद वह अभी भी राष्ट्रपति की कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं और न ही देश में चुनाव करा रहे हैं, जो गलत है। इसी विषय पर बात करते हुए ज़ेलेन्स्की के पूर्व सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच (Oleksiy Arestovych) ने एक बड़ी बात कही है। एरेस्टोविच ने कहा है कि अगर वह देश के नए राष्ट्रपति बनते हैं तो वह ज़ेलेन्स्की और उनके पूरे गिरोह को जेल में डाल देंगे। एरेस्टोविच ने कहा कि उनके भाग्य का फैसला आखिरकार अदालत को करना है।