क्या है अमेरिकी प्रस्ताव?
अमेरिका ने यूएनएससी में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें युद्ध को जल्द खत्म करने की अपील की गई, इसमें अपनी ज़िंदगी गंवाने वाले लोगों के लिए शोक व्यक्त किया गया और रूस-यूक्रेन के बीच स्थायी शांति का आग्रह किया गया। प्रस्ताव के पक्ष में 10 वोट पड़े और विपक्ष में एक भी नहीं। वहीं, फ्रांस (France), ब्रिटेन (Britain), डेनमार्क (Denmark), ग्रीस (Greece) और स्लोवेनिया (Slovenia), इन 5 देशों के प्रतिनिधि वोटिंग की प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे।
रूस ने किया अमेरिकी प्रस्ताव का स्वागत
यूएनएससी में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वासिली नेबेंज़िया (Vassily Nebenzia) ने अमेरिकी प्रस्ताव का स्वागत किया। नेबेंज़िया ने कहा, “अमेरिका का यह प्रस्ताव पूरी तरह से सही नहीं है, लेकिन यह एक ऐसा प्रस्ताव है जो युद्ध को भड़काने की बजाय शांति स्थापित करने की दिशा में उठाया एक कदम है। रूस इस प्रस्ताव का स्वागत करता है। इस प्रस्ताव से शांति की शुरुआत हो सकती है।”