scriptUNSC में अमेरिकी प्रस्ताव का रूस ने किया स्वागत, कहा – “शांति की हो सकती है शुरुआत” | Russia welcomes U.S.proposed resolution at UNSC, calls it a starting point for peace | Patrika News
विदेश

UNSC में अमेरिकी प्रस्ताव का रूस ने किया स्वागत, कहा – “शांति की हो सकती है शुरुआत”

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति के मामले में अमेरिका की तरफ से यूएनएससी में पेश किए गए प्रस्ताव का रूस ने स्वागत किया है।

भारतFeb 25, 2025 / 04:15 pm

Tanay Mishra

Vassily Nebenzia

Vassily Nebenzia

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में जिस अमेरिका (United States Of America) ने यूक्रेन की बड़ी मदद की है, अब उसका रुख बदल गया है। जब से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिकी राष्ट्रपति बने हैं, तब से अमेरिका का झुकाव रूस की तरफ दिखने लगा है। ऐसे में जो बाइडन (Joe Biden) के कार्यकाल में जहाँ अमेरिका, रूस की तरफ आक्रामक रहता था, अब वो आक्रामकता चली गई है। अब रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के विषय में अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक प्रस्ताव पेश किया है।

क्या है अमेरिकी प्रस्ताव?

अमेरिका ने यूएनएससी में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें युद्ध को जल्द खत्म करने की अपील की गई, इसमें अपनी ज़िंदगी गंवाने वाले लोगों के लिए शोक व्यक्त किया गया और रूस-यूक्रेन के बीच स्थायी शांति का आग्रह किया गया। प्रस्ताव के पक्ष में 10 वोट पड़े और विपक्ष में एक भी नहीं। वहीं, फ्रांस (France), ब्रिटेन (Britain), डेनमार्क (Denmark), ग्रीस (Greece) और स्लोवेनिया (Slovenia), इन 5 देशों के प्रतिनिधि वोटिंग की प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

गाज़ा में दो दिन में ही 4.5 लाख से ज़्यादा बच्चों को लगाई पोलियो वैक्सीन



रूस ने किया अमेरिकी प्रस्ताव का स्वागत

यूएनएससी में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वासिली नेबेंज़िया (Vassily Nebenzia) ने अमेरिकी प्रस्ताव का स्वागत किया। नेबेंज़िया ने कहा, “अमेरिका का यह प्रस्ताव पूरी तरह से सही नहीं है, लेकिन यह एक ऐसा प्रस्ताव है जो युद्ध को भड़काने की बजाय शांति स्थापित करने की दिशा में उठाया एक कदम है। रूस इस प्रस्ताव का स्वागत करता है। इस प्रस्ताव से शांति की शुरुआत हो सकती है।”

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप की दो-टूक, कहा – “कनाडा और मैक्सिको पर तय समय पर लगेगा टैरिफ”

Hindi News / World / UNSC में अमेरिकी प्रस्ताव का रूस ने किया स्वागत, कहा – “शांति की हो सकती है शुरुआत”

ट्रेंडिंग वीडियो