scriptगाज़ा में ठंड से 3 शिशुओं की मौत | 3 infants die in Gaza due to cold | Patrika News
विदेश

गाज़ा में ठंड से 3 शिशुओं की मौत

Cold Wave In Gaza: गाज़ा में ठंड कहर बरपा रही है, जिससे सभी के हाल बेहाल है। ठंड की वजह से गाज़ा में आज 3 शिशुओं ने दम तोड़ दिया।

भारतFeb 25, 2025 / 04:51 pm

Tanay Mishra

Infants in Gaza

Infants in Gaza

गाज़ा (Gaza) में इस समय सर्दी की लहर (Cold Wave) कहर बरपा रही है। ठंड की वजह से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। इज़रायल-हमास युद्ध की वजह से गाज़ा में पहले ही काफी तबाही मच चुकी है। बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हो चुके हैं। बुज़ुर्गों और बच्चों की हालत तो ठंड की वजह से सबसे ज़्यादा खराब हो रही है। ऐसे में अस्पताल में ठंड से पीड़ित लोगों के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में शिशु भी हैं।

संबंधित खबरें

ठंड से 3 शिशुओं की मौत

आज, मंगलवार, 25 फरवरी को एक डॉक्टर ने बताया कि पिछले कुछ घंटों में गाज़ा में ठंड की वजह से 3 शिशुओं की मौत हो गई। गाज़ा में फ्रेंड्स ऑफ पेशेंट चैरिटेबल हॉस्पिटल के निदेशक और डॉक्टर सईद सलाह ने बताया कि मरने वाले तीनों शिशुओं की उम्र दो महीने से कम थी।

यह भी पढ़ें

गाज़ा में दो दिन में ही 4.5 लाख से ज़्यादा बच्चों को लगाई पोलियो वैक्सीन



हाइपोथर्मिया की वजह से हुई मौत

सईद ने बताया कि ठंड की वजह से तीनों शिशुओं को हाइपोथर्मिया हो गया था और इसी वजह से तीनों की मौत हो गई। तीनों के शरीर बर्फ के टुकड़े की तरफ ठंडे थे और उन्हें बचाने की कोशिश भी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

हीटिंग की नहीं है उचित व्यवस्था

सईद ने बताया कि गाज़ा में शेल्टर होम्स में हीटिंग की उचित व्यवस्था नहीं हैं, जिससे ठंड की मार झेल रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसका बच्चों के साथ ही दूसरों पर भी असर पड़ रहा है। सईद ने कहा कि गाज़ा में जल्द से जल्द उचित हीटिंग व्यवस्था का इंतज़ाम करना ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप की दो-टूक, कहा – “कनाडा और मैक्सिको पर तय समय पर लगेगा टैरिफ”

Hindi News / World / गाज़ा में ठंड से 3 शिशुओं की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो