ठंड से 3 शिशुओं की मौत
आज, मंगलवार, 25 फरवरी को एक डॉक्टर ने बताया कि पिछले कुछ घंटों में गाज़ा में ठंड की वजह से 3 शिशुओं की मौत हो गई। गाज़ा में फ्रेंड्स ऑफ पेशेंट चैरिटेबल हॉस्पिटल के निदेशक और डॉक्टर सईद सलाह ने बताया कि मरने वाले तीनों शिशुओं की उम्र दो महीने से कम थी।
हाइपोथर्मिया की वजह से हुई मौत
सईद ने बताया कि ठंड की वजह से तीनों शिशुओं को हाइपोथर्मिया हो गया था और इसी वजह से तीनों की मौत हो गई। तीनों के शरीर बर्फ के टुकड़े की तरफ ठंडे थे और उन्हें बचाने की कोशिश भी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
हीटिंग की नहीं है उचित व्यवस्था
सईद ने बताया कि गाज़ा में शेल्टर होम्स में हीटिंग की उचित व्यवस्था नहीं हैं, जिससे ठंड की मार झेल रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसका बच्चों के साथ ही दूसरों पर भी असर पड़ रहा है। सईद ने कहा कि गाज़ा में जल्द से जल्द उचित हीटिंग व्यवस्था का इंतज़ाम करना ज़रूरी है।