script‘पाकिस्तान सबसे सेफ जगहों में से एक’, पाक मंत्री ने चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी खतरे की खबरों को बताया झूठा | Pakistan Minister Slams Report of terror alert during Champions Trophy 2025 | Patrika News
विदेश

‘पाकिस्तान सबसे सेफ जगहों में से एक’, पाक मंत्री ने चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी खतरे की खबरों को बताया झूठा

Terror Alert on Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने कहा कि भारत इस बात को पचा नहीं पा रहा है कि पाकिस्तान में एक प्रमुख खेल और ICC टूर्नामेंट आयोजित किया गया है।

भारतFeb 25, 2025 / 04:37 pm

Jyoti Sharma

Pakistan Minister Slams Report of terror alert during Champions Trophy 2025

Pakistan Minister Slams Report of terror alert during Champions Trophy 2025

Pakistan on Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पर आतंकी खतरे के अलर्ट की कई रिपोर्ट्स सामने आईं। लेकिन अब इन रिपोर्ट्स पर पाकिस्तान के सूचना मंत्री बौखला गए हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। कहीं से भी आतंकी हमले (Terror Attack in Pakistan) के खतरे के इनपुट नहीं है। भारतीय मीडिया इसकी निराधार खबरें फैला रही है। 

संबंधित खबरें

भारतीय मीडिया पर खेलों का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप

पाकिस्तान के जियो टीवी न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने सोमवार को कहा है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी बेहद शांतिपूर्ण ढंग से करा रहा है। आतंकी खतरों (Terror Alert in Pakistan) की रिपोर्ट्स से तिलमिलाए तरार ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया और भारतीय मीडिया पर खेलों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। 

पाकिस्तान दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक

तरार ने कहा कि “हमारे मैदान भरे हुए हैं, दुनिया भर से हमारे प्रशंसक हैं, वे खुश हैं। हमारी सड़कें क्रिकेट की जीत का जश्न मनाने वाले लोगों से भरी हुई हैं। लेकिन भारतीय मीडिया इसमें भी राजनीति कर रहा है। तरार ने कहा कि पाकिस्तान सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है। लेकिन भारत इस बात को पचा नहीं पा रहा है कि पाकिस्तान में एक प्रमुख खेल और ICC टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। 

पाकिस्तान में आतंकी खतरे की आई थी रिपोर्ट

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की पाकिस्तानी मेजबानी को लेकर कई रिपोर्ट्स आई थीं, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने एक हाई अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया था कि आतंकवादी फिरौती के लिए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का किडनैप कर सकती हैं और उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है।

Hindi News / World / ‘पाकिस्तान सबसे सेफ जगहों में से एक’, पाक मंत्री ने चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी खतरे की खबरों को बताया झूठा

ट्रेंडिंग वीडियो