scriptगाज़ा में दो दिन में ही 4.5 लाख से ज़्यादा बच्चों को लगाई पोलियो वैक्सीन | Over 4.5 Lakh Gaza children vaccinated against polio in 2 days | Patrika News
विदेश

गाज़ा में दो दिन में ही 4.5 लाख से ज़्यादा बच्चों को लगाई पोलियो वैक्सीन

Polio Drive In Gaza: गाज़ा में बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए बड़े लेवल पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।

भारतFeb 25, 2025 / 03:52 pm

Tanay Mishra

Gaza child taking polio vaccine

Gaza child taking polio vaccine

पोलियो (Polio) एक गंभीर बीमारी है जो बच्चों को शिकार बनाती है। ऐसे में इससे बचाव के लिए बचपन में ही वैक्सीनेशन ज़रूरी है। हर देश में बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन (Vaccine) लगाईं जाती है, जिसके लिए वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जाता है। ऐसा ही अब फिलिस्तीन (Palestine) के गाज़ा (Gaza) में भी हो रहा है। गाज़ा में बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए बड़े लेवल पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।

दो दिन में ही 4.5 लाख से ज़्यादा बच्चों को लगाई पोलियो वैक्सीन

गाज़ा में पिछले दो दिन में 4.5 लाख से ज़्यादा बच्चों को पोलियो वैक्सीन लगाईं गई है। यह वैक्सीन बच्चों को पोलियो के वायरस से बचाने के लिए लगाई जाती है। फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी UNRWA ने इस बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप की दो-टूक, कहा – “कनाडा और मैक्सिको पर तय समय पर लगेगा टैरिफ”



बच्चों को पोलियो से बचाना ज़रूरी

गाज़ा में काफी समय से मुश्किल हालात बने हुए हैं। इज़रायल और हमास के युद्ध से गाज़ा में काफी तबाही मची है। हालांकि अब सीज़फायर के लागू होने से हालात कुछ हद तक सुधरे हैं। UNRWA की तरफ से एक प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि हर हालात में गाज़ा में बच्चों को पोलियो से बचाना ज़रूरी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए बड़े लेवल पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।

बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्धता

UNRWA की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि वो बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गाज़ा में पोलियो के खिलाफ वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए चिकित्सा टीमों ने स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय में चौबीसों घंटे काम किया। UNRWA की तरफ से यह भी बताया गया कि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को बनाने रखने के अपने मिशन को वो पूरी दृढ़ता से पूरा करना ज़ारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें

हमास नेता के बदले मिज़ाज, कहा, “पता नहीं था कि इज़रायल पर हमला करने से होगा ऐसा हाल”

Hindi News / World / गाज़ा में दो दिन में ही 4.5 लाख से ज़्यादा बच्चों को लगाई पोलियो वैक्सीन

ट्रेंडिंग वीडियो