दो दिन में ही 4.5 लाख से ज़्यादा बच्चों को लगाई पोलियो वैक्सीन
गाज़ा में पिछले दो दिन में 4.5 लाख से ज़्यादा बच्चों को पोलियो वैक्सीन लगाईं गई है। यह वैक्सीन बच्चों को पोलियो के वायरस से बचाने के लिए लगाई जाती है। फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी UNRWA ने इस बारे में जानकारी दी।
बच्चों को पोलियो से बचाना ज़रूरी
गाज़ा में काफी समय से मुश्किल हालात बने हुए हैं। इज़रायल और हमास के युद्ध से गाज़ा में काफी तबाही मची है। हालांकि अब सीज़फायर के लागू होने से हालात कुछ हद तक सुधरे हैं। UNRWA की तरफ से एक प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि हर हालात में गाज़ा में बच्चों को पोलियो से बचाना ज़रूरी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए बड़े लेवल पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।
बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्धता
UNRWA की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि वो बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गाज़ा में पोलियो के खिलाफ वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए चिकित्सा टीमों ने स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय में चौबीसों घंटे काम किया। UNRWA की तरफ से यह भी बताया गया कि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को बनाने रखने के अपने मिशन को वो पूरी दृढ़ता से पूरा करना ज़ारी रखेंगे।