आग पर पाया गया काबू
फायर डिपार्टमेंट ने आग की खबर मिलते ही आग बुझाने के लिए मौके पर टीम भेज दी। फायर डिपार्टमेंट की टीम को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा, लेकिन इस आग के कारण करीब 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली दो आवासीय इमारतें जल गई।
दो लोगों की मौत
लोकल पुलिस (
Police) ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की वजह से आवासीय इमारत में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष हैं। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है। हालांकि उसे ज़्यादा चोट नहीं आई।
मामले की जांच शुरू
ओसाका के निशिनारी वॉर्ड में स्थित आवासीय इमारत में आग किस वजह से लगी, इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।