नशे में था आरोपी शख्स
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना रविवार की बताई जा रही है। 26 साल की भारतीय मूल की महिला गैब्रिएल फोर्सिथ लंदन से मैनचेस्टर जा रही एक ट्रेन में सवार होकर अपने घर जा रही थीं। वे अपनी साथी से बातचीत कर रही थीं जिसमें उन्होंने अप्रवासियों का समर्थन करने वाली एक चैरिटी के साथ अपने काम का जिक्र किया। इस बारे में वे बात कर ही रहीं थीं कि नशे में धुत एक शख्स ने उन पर नस्लीय टिप्पणी कर दी। उसने महिला को धमकी दी और गालियां भी दीं।
‘इंग्लैंड ने भारत को जीता फिर भी वापस कर दिया’
इस शख्स ने ब्रिटेन के भारत पर राज करने की बात कही। उसने फोर्सिथ को अप्रवासी कहा और कहा कि इंग्लैंड ने भारत को जीत कर वापस दे दिया, जबकि ब्रिटेन को ऐसा नहीं करना चाहिए था। नशे में धुत शख्स ने कहा कि ब्रिटेन में आज आप लोग रह रहे हैं, इसका शुक्र मनाइये, अगर ब्रिटेन ऐसा नहीं होता तो आप लोग आज यहां नहीं होते। इस वारदात की सूचना फोर्सिथ ने ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) को दी। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। फोर्सिथ ने इस घटना को X पर पोस्ट किया और कहा कि, “भारतीय होना, एक अप्रवासी की बेटी होना, अपने इतिहास और विरासत से जुड़े रहना, ये एक आशीर्वाद है और हमारे लिए एक तोहफा है। मैं आभारी हूं कि मुझे अश्वेत लोगों के लिए खड़े होने की क्षमता मिली है। मैं खुद का और हम सभी का पूरी तरह से समर्थन करती हूं।”