scriptहमास हुआ सीज़फायर को जारी रखने के लिए सहमत, समझौते के अनुसार ही होगी इज़रायली बंधकों की रिहाई | Hamas says it will release Israeli hostages as planned, agrees to continue with ceasefire | Patrika News
विदेश

हमास हुआ सीज़फायर को जारी रखने के लिए सहमत, समझौते के अनुसार ही होगी इज़रायली बंधकों की रिहाई

Israel-Hamas Ceasefire: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे सीज़फायर में पिछले कुछ दिन से अड़चन चल रही है। पर अब हमास इसे जारी रखने के लिए सहमत हो गया है।

भारतFeb 13, 2025 / 04:35 pm

Tanay Mishra

Hamas

Hamas

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे सीज़फायर में पिछले कुछ दिन से परेशानी आ रही है। 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) पर 19 जनवरी, 2025 को विराम लगा था और इसी के साथ दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर भी लागू हो गया था। कुछ समय तक सीज़फायर सही से चला। इस दौरान हमास ने इज़रायली बंधकों को रिहा किया, तो इज़रायल ने भी फिलिस्तीनी कैदियों को आज़ाद किया। लेकिन सोमवार को हमास ने इज़रायल पर सीज़फायर के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बंधकों की रिहाई पर रोक लगा दी थी। इससे नाराज़ होते हुए इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने सीज़फायर को खत्म करते हुए हमास के खिलाफ फिर से युद्ध शुरू करने की चेतावनी दे दी थी। लेकिन अब इस मामले में हमास ने यू-टर्न ले लिया है।

संबंधित खबरें

हमास हुआ सीज़फायर को जारी रखने के लिए सहमत

हमास ने घोषणा की है कि वो युद्ध-विराम समझौते को लागू रखते हुए सीज़फायर को जारी रखने पर सहमत हो गया है। हमास के शीर्ष अधिकारी खलील अल-हया के नेतृत्व ने यह बयान दिया है।

समझौते के अनुसार ही होगी इज़रायली बंधकों की रिहाई

खलील ने साफ कर दिया कि समझौते के अनुसार ही इज़रायली बंधकों की रिहाई होगी और इसमें कोई देरी नहीं की जाएगी। खलील के नेतृत्व में हमास के प्रतिनिधिमंडल ने मिस्त्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) में मिस्त्र और कतर (Qatar), जो शुरू से इस मामले में मध्यस्थों की भूमिका निभा रहे हैं, से बातचीत करने के बाद यह बयान दिया।

मध्यस्थों ने किया वादा

खलील ने यह भी बताया कि मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने गाज़ा स्ट्रिप में मानवीय सहायता के निरंतर प्रवाह को रोकने वाली परेशानियों को दूर करने का भी वादा किया है। इससे सीज़फायर समझौते में आने वाली अड़चन भी रुकेगी।

यह भी पढ़ें

अमेरिकी रिपोर्ट का चौंकाने वाला खुलासा, इज़रायल इस साल कर सकता है ईरान पर हमला

Hindi News / World / हमास हुआ सीज़फायर को जारी रखने के लिए सहमत, समझौते के अनुसार ही होगी इज़रायली बंधकों की रिहाई

ट्रेंडिंग वीडियो