हमास हुआ सीज़फायर को जारी रखने के लिए सहमत
हमास ने घोषणा की है कि वो युद्ध-विराम समझौते को लागू रखते हुए सीज़फायर को जारी रखने पर सहमत हो गया है। हमास के शीर्ष अधिकारी खलील अल-हया के नेतृत्व ने यह बयान दिया है।
समझौते के अनुसार ही होगी इज़रायली बंधकों की रिहाई
खलील ने साफ कर दिया कि समझौते के अनुसार ही इज़रायली बंधकों की रिहाई होगी और इसमें कोई देरी नहीं की जाएगी। खलील के नेतृत्व में हमास के प्रतिनिधिमंडल ने मिस्त्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) में मिस्त्र और कतर (Qatar), जो शुरू से इस मामले में मध्यस्थों की भूमिका निभा रहे हैं, से बातचीत करने के बाद यह बयान दिया।
मध्यस्थों ने किया वादा
खलील ने यह भी बताया कि मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने गाज़ा स्ट्रिप में मानवीय सहायता के निरंतर प्रवाह को रोकने वाली परेशानियों को दूर करने का भी वादा किया है। इससे सीज़फायर समझौते में आने वाली अड़चन भी रुकेगी।