सरिस्का में चार साल पहले लाए गए तीन भालू दूसरे जंगलों में चले गए हैं। एक जयपुर तो बाकी भालू करौली के जंगल में विचरण कर रहे हैं। अब उनकी मॉनिटरिंग भी वहीं का वनखंड कर रहा है। एक भालू सरिस्का के जंगल के पास ही बताया जा रहा है। सरिस्का में चार साल पहले एक भालू ट्रांसलॉकेट किया गया था। जैसे ही भालू सरिस्का के जंगल में आया तो उसने सीधा चट्टानों की ओर रुख कर लिया।
पर्यटक जोन से बाहर हो गया। मॉनिटरिंग के दौरान एक भालू ने एक कार्मिक को भी हमला करके घायल कर दिया था। उसके बाद दो और भालू लाए गए। कुल मिलाकर तीनों भालू पर्यटन जोन से बाहर हो गए। दो भालू राजगढ़ जंगल की ओर से भी गए। आबादी के आसपास भी देखे गए।
सरिस्का प्रशासन ने मॉनिटरिंग की, लेकिन आखिर में एक भालू जयपुर वन क्षेत्र व दूसरा करौली में चला गया। तीसरा भालू सरिस्का की सीमा के पास ही बताया जा रहा है। बताते हैं कि भालुओं के लिए खाने के इंतजाम जंगल में नहीं होने के कारण वह दूसरे जंगल में चले गए। डीएफओ अभिमन्यु सहारण का कहना है कि भालू दूसरे वनक्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। वहीं से मॉनिटरिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: फाल्गुन के फाग खेल में रंगा खाटू वाले का दरबार, श्याम जागरण आयोजितHindi News / Alwar / Alwar News: भालुओं की मॉनिटरिंग जयपुर व करौली वन क्षेत्र से होगी