scriptCG Panchayat Election 2025: बतौली व लुंड्रा में मतदान कल, 119 सरपंच और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए होना है चुनाव | CG Panchayat Election 2025: voting in Batauli and Lundra tomorrow | Patrika News
अंबिकापुर

CG Panchayat Election 2025: बतौली व लुंड्रा में मतदान कल, 119 सरपंच और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए होना है चुनाव

CG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में बतौली व लुंड्रा विकासखंड में बनाए गए हैं 265 मतदान केंद्र

अंबिकापुरFeb 22, 2025 / 08:17 pm

rampravesh vishwakarma

CG Panchayat Election 2025: बतौली व लुंड्रा में मतदान कल, 119 सरपंच और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए होना है चुनाव

Polling team

अम्बिकापुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat Election 2025) का तीसरा चरण का मतदान सरगुजा जिले के जनपद पंचायत लुण्ड्रा एवं बतौली में रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इसके लिए शनिवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने जनपद पंचायत मुख्यालय से मतदान सामाग्री के वितरण प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान दलों, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, रिजर्व दल आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

संबंधित खबरें

तीसरे व अंतिम चरण का चुनाव (CG Panchayat Election 2025) रविवार को जनपद पंचायत बतौली एवं लुण्ड्रा के 119 ग्राम पंचायत के लिए 265 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए 1 हजार 325 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
CG Panchayat Election 2025: बतौली व लुंड्रा में मतदान कल, 119 सरपंच और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए होना है चुनाव
Collector and SP
वहीं 180 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस, नगर सेना एवं फॉरेस्ट गार्ड को मतदान केंद्रों (CG Panchayat Election 2025) पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें

Villagers protest: चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने NH किया जाम, जमकर की नारेबाजी, पुलिस से धक्का-मुक्की

जनपद पंचायत लुण्ड्रा की यह है स्थिति

जनपद पंचायत लुण्ड्रा (CG Panchayat Election 2025) में पंच के 1 हजार 44 पद हैं, जिसमें 551 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं एवं 6 पद रिक्त हैं। वहीं शेष 487 पदों के लिए 1 हजार 115 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। सरपंच के लिए 77 पद हैं, जिसमें 1 पद निर्विरोध एवं शेष 76 पद के लिए 336 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। जनपद पंचायत सदस्य के लिए 18 पद हैं जिसमें 105 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के लिए 2 पद हैं जिसमें क्षेत्र क्रमांक 8 एवं 9 शामिल हैं। क्षेत्र क्रमांक 8 से 4 अभ्यर्थी जबकि क्षेत्र क्रमांक 9 से 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। जनपद पंचायत लुंड्रा में कुल 91 हजार 224 मतदाता हैं जिसमें 45 हजार 649 महिला व 45 हजार 571 पुरुष एवं 4 अन्य मतदाता हैं।
CG Panchayat Election 2025: बतौली व लुंड्रा में मतदान कल, 119 सरपंच और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए होना है चुनाव
Polling team

CG Panchayat Election 2025: क्षेत्र क्रमांक 10 से 6 अभ्यर्थी मैदान में

जनपद पंचायत बतौली (CG Panchayat Election 2025) में पंच के 606 पद हैं, जिसमें 282 पंच निर्विरोध निर्वाचित हैं, शेष 324 पंच पद के लिए 746 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। सरपंच के 42 पदों पर 212 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। जनपद पंचायत सदस्य के लिए 15 पद हैं, जिसके लिए 98 अभ्यर्थी चुनावी लड़ रहे हैं।
बतौली क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य के लिए 1 पद हैं जिसमें क्षेत्र क्रमांक 10 से 6 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। जनपद पंचायत में कुल 54 हजार 419 मतदाता हैं, जिसमें 27 हजार 723 महिला एवं 26 हजार 696 पुरुष मतदाता हैं। इसके लिए 93 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Hindi News / Ambikapur / CG Panchayat Election 2025: बतौली व लुंड्रा में मतदान कल, 119 सरपंच और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए होना है चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो