शहर के गंगापुर इलाके में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में सरगुजा संभाग के सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर व कोरिया जिले के अपचारी बालक निरुद्ध (Minor accused escaped) हैं। यहां से शनिवार की देर रात 3 नाबालिग आरोपी फरार हो गए।
इनमें 2 सूरजपुर व एक अंबिकापुर के हैं। बताया जा रहा है कि संप्रेक्षण गृह प्रबंधन व चौकीदार की लापरवाही का फायदा उठाकर तीनों नाबालिग दीवार फांदकर फरार (Minor accused escaped) हो गए। अपचारी बालकों के फरार होने की जानकारी काफी देर बाद प्रबंधन को लगी।
इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में की। सूचना पर पुलिस ने नाबालिगों की खोजबीन के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर तलाशी शुरु कर दी है।
Minor accused escaped: पूर्व में भी फरार हो चुके हैं नाबालिग
गौरतलब है कि बाल संप्रेक्षण गृह (Minor accused escaped) अंबिकापुर से अपचारी बालकों के फरार होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी नाबालिगों के फरार होने के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि सभी मामलों में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। फिलहाल शनिवार की रात फरार नाबालिगों की तलाशी अभियान जारी है।