scriptMysterious murder: Video: यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर जला दी लाश, फिर शहडोल GRP में जाकर कहा- ट्रेन से गुम हो गई | Mysterious murder: UP youth killed his wife in CG and burnt her body | Patrika News
अंबिकापुर

Mysterious murder: Video: यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर जला दी लाश, फिर शहडोल GRP में जाकर कहा- ट्रेन से गुम हो गई

Mysterious murder: मध्यप्रदेश के शहडोल पुलिस ने युवक से कड़ाई से की पूछताछ तो हत्या कर शव जलाने की बात की स्वीकार, फिर सरगुजा पुलिस की मदद से बरामद किया जला हुआ कंकाल

अंबिकापुरFeb 25, 2025 / 08:15 pm

rampravesh vishwakarma

Mysterious murder: Video: यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर जला दी लाश, फिर शहडोल GRP में जाकर कहा- ट्रेन से गुम हो गई

Police seized woman body

अंबिकापुर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के एक युवक ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी की छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लाकर हत्या कर दी। फिर पेट्रोल डालकर उसका शव (Mysterious murder) जला दिया। इसके बाद शातिर युवक मध्यप्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस को उसने बताया कि अनूपपुर से कटनी जाने के दौरान पत्नी ट्रेन से गुम हो गई है।
पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर जंगल में जलाने की बात स्वीकार की। इस पर शहडोल जीआरपी पुलिस ने लखनपुर पुलिस के सहयोग से मंगलवार की शाम आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया।
मध्यप्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने के एसआई देवनारायण बिजोरिया ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी की शाम करीब 4 बजे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत ग्राम कसौली थाना चरथाबल निवासी अमरीश कुमार निषाद पिता भग्गू 32 वर्ष ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी (Mysterious murder) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसने बताया था कि उसकी पत्नी मोनी निषाद 28 वर्ष अनूपपुर ट्रेन से कटनी जाने के दौरान फे्रश होने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद नहीं लौटी। इस पर जीआरपी पुलिस ने गुम इंसान कायम किया था।
Mysterious murder: Video: यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर जला दी लाश, फिर शहडोल GRP में जाकर कहा- ट्रेन से गुम हो गई
Police searching woman body
शक के आधार पर शहडोल जीआरपी पुलिस ने गुम महिला के पति अमरीश निषाद से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव कुंवरपुर जंगल में जलाने (Mysterious murder) की बात स्वीकार की।
यह भी पढ़ें

Beaten in police station: थाना परिसर में मारपीट, स्वास्थ्य मंत्री के भांजे समेत 4 के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस ने महिला का कंकाल किया बरामद

रिपोर्ट के बाद लखनपुर पुलिस जीआरपी शहडोल पुलिस के साथ मंगलवार की दोपहर कुंवरपुर जंगल में पहुंची। फिर आरोपी की निशानदेही पर पुलिस की संयुक्त टीम ने शाम को महिला का जला हुआ कंकाल (Mysterious murder) बरामद किया।
पुलिस ने महिला का कंकाल पीएम के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी अमरीश निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 238 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Mysterious murder: Video: यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर जला दी लाश, फिर शहडोल GRP में जाकर कहा- ट्रेन से गुम हो गई
Woman skeleton found in forest

Mysterious murder: दूसरी लडक़ी से संबंध के शक पर हत्या

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी मोनी निषाद दूसरी लडक़ी से उसके अवैध संबंध होने का शक करती थी। इस वजह से वह आए दिन उससे लड़ाई-झगड़ा करती थी। इससे परेशान होकर वह 11 फरवरी को दोपहर करीब 12.30 बजे पत्नी को कुंवरपुर जंगल में घुमाने के बहाने लग गया।
यहां शॉल से गला दबाकर उसकी हत्या (Mysterious murder) कर दी और पेट्रोल डालकर शव जला दिया। इसके बाद वह शहडोल पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Hindi News / Ambikapur / Mysterious murder: Video: यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर जला दी लाश, फिर शहडोल GRP में जाकर कहा- ट्रेन से गुम हो गई

ट्रेंडिंग वीडियो