scriptPanchayat Election Results 2025: बलरामपुर जिपं में एकतरफा तो सरगुजा और सूरजपुर जिले में भी सरकार बनाने की स्थिति में भाजपा, पूर्व गृहमंत्री की पत्नी हारीं, बेटा जीता | Panchayat Election Results 2025: former home minister's wife lost election, son won | Patrika News
अंबिकापुर

Panchayat Election Results 2025: बलरामपुर जिपं में एकतरफा तो सरगुजा और सूरजपुर जिले में भी सरकार बनाने की स्थिति में भाजपा, पूर्व गृहमंत्री की पत्नी हारीं, बेटा जीता

Panchayat Election Results 2025: तीसरे चरण के मतदान के परिणामों में सरगुजा व सूरजपुर जिला पंचायत में कांग्रेस को लगा झटका, उम्मीदों पर फिरा पानी, बलरामपुर में पहले चरण से ही पिछड़ी थी कांग्रेस

अंबिकापुरFeb 25, 2025 / 01:49 pm

rampravesh vishwakarma

Panchayat Election Results 2025: बलरामपुर जिपं में एकतरफा तो सरगुजा और सूरजपुर जिले में भी सरकार बनाने की स्थिति में भाजपा, पूर्व गृहमंत्री की पत्नी हारीं, बेटा जीता

DDC winner candidates

अंबिकापुर. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण (Panchayat Election Results 2025) में सरगुजा में लुण्ड्रा व बतौली जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 3 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। बलरामुपर में मंत्री रामविचार नेताम के गृहक्षेत्र सनावल से भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। सूरजपुर जिले में क्षेत्र क्रमांक 6 से पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी शशिकला चुनाव हार गईं हैं। वहीं इनके बेटे लवकेश पैकरा ने क्षेत्र क्रमांक 10 से चुनाव जीता है। भाजपा को बलरामपुर में एकतरफा बहुमत मिला है। सरगुजा में 14 में से 7 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा है। यहां एक और उम्मीदवार के समर्थन की जरूरत भाजपा को है। जबकि सूरजपुर जिला पंचायत में भी भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है।
जनपद पंचायत लुण्ड्रा में जिला पंचायत सदस्य के 2 व बतौली में 1 पद के लिए चुनाव (Panchayat Election Results 2025) हुआ। लुण्ड्रा जनपद के क्षेत्र क्रमांक 8 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार निरूपा सिंह ने जीत हासिल की है। क्षेत्र 9 से भाजपा समर्थित देवनारायण यादव ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी गंगा राम को करीब 4 हजार मतों से हराया है।
क्षेत्र 10 बतौली से भाजपा समर्थित उम्मीदवार नानमणि पैकरा ने जीत दर्ज की है। अब सरगुजा जिला पंचायत में बहुमत की बात करें तो 14 सीटों में से 7 पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों (Panchayat Election Results 2025) ने जीत दर्ज की है। पहले चरण में 7 सीट पर चुनाव हुआ था। इसमें भाजपा ने तीन सीट पर जीत दर्ज की थी। जबकि निर्दलीय चुनाव जीतीं राधा रवि भाजपा में शामिल हो गईं हैं।
Panchayat Election Results 2025: बलरामपुर जिपं में एकतरफा तो सरगुजा और सूरजपुर जिले में भी सरकार बनाने की स्थिति में भाजपा, पूर्व गृहमंत्री की पत्नी हारीं, बेटा जीता
BJP Flag
दूसरे चरण में 4 सीटों पर चुनाव हुए थे। इसमें भाजपा के सभी समर्थित उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं तीसरे चरण में भाजपा ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर जिला पंचायत सदस्यों की संख्या ७ कर ली है। हालांकि बहुमत के लिए एक और निर्दलीय प्रत्याशी की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें

Fire in shop: हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, मकान की ऊपरी मंजिल में फंसे परिवार को सुरक्षित निकाला गया बाहर

Panchayat Election Results 2025: बलरामपुर में 14 में से 11 सीटों पर भाजपा की जीत

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election Results 2025) के तीसरे चरण में रामचंद्रपुर और वाड्रफनगर जनपद में मतदान हुआ था। मतगणना के बाद यहां जिला पंचायत के परिणाम की तस्वीर साफ हो गई है। रामचंद्रपुर जनपद के सनावल क्षेत्र क्रमांक 4 में कांग्रेस समर्थित साधना यादव ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार उषा सिंह को लगभग 7 हजार मतों से हरा दिया है।
उषा सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के करीबी बलवंत सिंह की पत्नी हैं। वहीं रामचंद्रपुर जनपद के क्षेत्र क्रमांक 5 से कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम (Panchayat Election Results 2025) के करीबी एवं भाजपा समर्थित उम्मीदवार मुंशी राम तथा क्षेत्र क्रमांक 6 से भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी बद्री यादव ने जीत हासिल की है।
रामचंद्रपुर जनपद में सिर्फ एक सीट पर भाजपा को झटका लगा है। वहीं वाड्रफनगर जनपद में तीन सीटों पर डीडीसी का चुनाव हुआ था। इसमें एक सीट पर भाजपा समर्थित अनुसुइया वर्मा, दूसरी सीट पर कांग्रेस समर्थित बेला अनिल कुशवाहा व तीसरी सीट निर्दलीय उम्मीदवार रामप्रताप सिंह ने जीती है।
हालांकि रामप्रताप सिंह आयाम भी भाजपा से ही जुड़े हैं, समर्थन नहीं मिलने पर वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे और जीत हासिल की। इस तरह से कुल 14 सीटों में से 11 पर जीत हासिल कर भाजपा ने जिला पंचायत में कब्जा जमा लिया है। यहां भाजपा का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनना (Panchayat Election Results 2025) तय हो गया है।
यह भी पढ़ें

Road accident: सडक़ हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक, 2 मासूम बच्चे भी घायल

पूर्व गृहमंत्री की पत्नी हारीं, बेटे ने हासिल की जीत

सूरजपुर जिले में तीसरे चरण (Panchayat Election Results 2025) में ओडग़ी और प्रतापपुर जनपद में चुनाव संपन्न हुआ। इसमें ओडग़ी जनपद में हुए चुनाव पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा को झटका लगा हुआ है। दरअसल इस जनपद की जिला पंचायत सदस्य सीट से पूर्व गृहमंत्री शशिकला पैंकरा चुनाव मैदान में थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे तथा आरएसएस से जुड़े बाबूलाल मरापो ने 2200 मतों से हरा दिया है। वहीं पूर्व गृहमंत्री के लिए प्रतापपुर जनपद से एक राहत भरी खबर आई, दरअसल इस जनपद की जिला पंचायत की एक सीट से उनके बेटे लवकेश पैंकरा ने जीत हासिल कर ली है।
ओडग़ी जनपद की ही एक और सीट पर पूर्व राज्यसभा सांसद शिवप्रताप सिंह (Panchayat Election Results 2025) की बहू एवं भाजपा समर्थित उम्मीदवार कुसम सिंह ने 8587 मतों से जीत हासिल कर ली है। प्रतापपुर जनपद की अन्य दो सीटों पर भाजपा समर्थित वासुदेव माझी और चंद्रमणि पैंकरा की जीत हुई है। इस तरह से सूरजपुर जिला पंचायत में अब सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ की स्थिति बनी हुई है,
हालांकि तीसरे चरण में चुनाव के बाद भाजपा की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है क्योंकि कुछ निर्दलीय बागी होकर मैदान में उतरे थे और जीत हासिल कर ली है। पहले दो चरण में संघर्ष कर रही भाजपा अब तीसरे चरण के परिणाम के बाद जिला पंचायत में सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है।
कुल 15 सीटों में से 6 भाजपा, 4 कांग्रेस व 5 पर निर्दलीय उम्मीदवारों (Panchayat Election Results 2025) ने जीत हासिल की है। 5 निर्दलियों में से तीन तो भाजपा से ही जुड़े हैं, ऐसे में उनके समर्थन से पार्टी को जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Hindi News / Ambikapur / Panchayat Election Results 2025: बलरामपुर जिपं में एकतरफा तो सरगुजा और सूरजपुर जिले में भी सरकार बनाने की स्थिति में भाजपा, पूर्व गृहमंत्री की पत्नी हारीं, बेटा जीता

ट्रेंडिंग वीडियो