सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी निवासी भोला चौधरी 40 वर्ष रविवार को पत्नी पिंकी 35 वर्ष व 4 मासूम बेटे लवकेश व कुशलेश के साथ बाइक (Road accident) से लटोरी से खडग़वां जा रहा था। रास्ते में कल्याणपुर स्थित परसापारा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना (Road accident) में चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान पिंकी की मौत हो गई।
Road accident: पति व दोनों बेटों का चल रहा इलाज
हादसे में घायल महिला की रविवार की देर रात इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दोनों बेटों का इलाज वहीं चल रहा है। जबकि पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिजन ने उसे बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।