scriptCG Crime: नशेड़ी बदमाशों का आतंक, प्रधान आरक्षक की कर दी पिटाई | Terror of drug addicts, head constable beaten | Patrika News
अंबिकापुर

CG Crime: नशेड़ी बदमाशों का आतंक, प्रधान आरक्षक की कर दी पिटाई

CG Crime: प्रधान आरक्षक सतीश सिंह मणिपुर थाना में पदस्थ है। वह रविवार की रात करीब 9 बजे स्कॉर्पियो से विभाग के कार्य से कहीं जा रहा था। शहर के जनपद रोड स्थित मिशन चौक के पास पहुंचा ही था कि कार सवार युवकों ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी।

अंबिकापुरMar 04, 2025 / 03:09 pm

Love Sonkar

CG Crime: मामूली सी बात पर बेखौफ युवकों ने शराब के नशे में स्कॉर्पियो सवार प्रधानआरक्षक की बेदम पिटाई कर दी। उसे इतना पीटा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया। इस दौरान कोतवाली से ड्यूटी कर घर जा रही महिला प्रधान आरक्षक ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो युवकों ने उसे भी मारने की कोशिश की। उसे मारने के लिए दौड़ाया और उसका मोबाइल छीनकर पटक दिया।
गंभीर रूप से जख्मी प्रधान आरक्षक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: बदमाशों ने मिलकर युवक को 17 बार चाकू से गोदा, इस बात पर वारदात को दिया अंजाम, सनसनी

प्रधान आरक्षक सतीश सिंह मणिपुर थाना में पदस्थ है। वह रविवार की रात करीब 9 बजे स्कॉर्पियो से विभाग के कार्य से कहीं जा रहा था। शहर के जनपद रोड स्थित मिशन चौक के पास पहुंचा ही था कि कार सवार युवकों ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस पर वाहन चला रहे प्रधानआरक्षक ने कांच नीचे कर कहा कि गाड़ी ठीक से चलाया करो। इतनी सी बात पर कार सवार चार युवक नाराज हो गए और प्रधान आरक्षक को वाहन से बाहर खींचकर हाथ-मुक्का व ईंट से बेदम पिटाई करने लगे।
इस दौरान उसी रास्ते से कोतवाली थाना से ड्यूटी कर घर जा रही महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव की नजर प्रधानआरक्षक सतीश सिंह पर पड़ी। चाराें युवक उसे बेरहमी से पीट रहे थे। यह देख महिला प्रधानआरक्षक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और युवकों से कहा कि वह पुलिस स्टाफ है। इसके बावजूद बदमाशों ने एक न सुनी और उसकी पिटाई करते रहे।
कोर्ट में तनाव की स्थिति

पुलिस जब गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची तो वहां तनाव की स्थिति निर्मित थी। आरोपियों के परिजन ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। इससे कोर्ट में काफी देर तक गहमागहमी बनी रही।
महिला प्रधान आरक्षक को भी दौड़ाया

महिला प्रधानआरक्षक राधा यादव ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे भी मारने की कोशिश की। बदमाशों ने उसे कुछ दूर तक मारने के लिए दौड़ाया भी। इस दौरान महिला प्रधानआरक्षक ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो बदमाशों ने छीनकर पटक दिया। इससे उसका मोबाइल भी टूट गया है।
प्रधानआरक्षक के साथ मारपीट किए जाने की सूचना महिला प्रधानआरक्षक राधा यादव ने कोतवाली व मणिपुर पुलिस को दी। यह सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। तब तक बदमाशों ने प्रधानआरक्षक को इतना पीट दिया था कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया था। बदमाश उसे मृत समझकर वहां से फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानआरक्षक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपियों के खिलाफ लगी ये धाराएं

प्रधानआरक्षक के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी आयुष मिश्रा, उम्र 28 वर्ष पिता डीएस मिश्रा, प्रद्युम्न कुशवाहा पिता मुरारी कुशवाहा उम्र 28 वर्ष व लालजी कुशवाहा पिता स्व. हेमराज उम्र 30 वर्ष के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351 (3), 221, 121 (1), 109, 3 (5) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / CG Crime: नशेड़ी बदमाशों का आतंक, प्रधान आरक्षक की कर दी पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो