क्या है पूरा मामला ?
दरअसल हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लग रही है। इससे लम्बी लाइन लग जा रही है। आसपास के दुकानदार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइन में प्रसाद बेच रहे थे। जरूरत के अनुसार वहां श्रद्धालुओं को पानी भी बेचा जा रहा था। पुलिस ने प्रसाद बेचने से मना किया और व्यापारी और पुलिसवाले के बीच कहासुनी हो गई। पुलिसवाले ने व्यापारी को पीटना शुरू कर दिया और इतना मारा की उसका सिर फट गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट
यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रसाद विक्रेता को पुलिस वालों ने नाहक ही पीट दिया। यूपी पुलिस गरीबों पर अत्याचार करने और उन्हें प्रताड़ित करने का बहाना खोजती रहती है। इन पुलिस वालों का सीधा फंडा हो गया है अमीरों एवं सत्ता संरक्षित अपराधियों की सेवा करना और कमजोरों पर जुल्म ढहाना। धरने पर बैठे व्यपारी
पुलिस के खिलाफ आक्रोशित व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की। दुकान बंद कर वो धरने पर बैठ गए। आरोप है कि दुकानदार अजय कुमार गुप्ता की पिटाई CO आशुतोष तिवारी ने की है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।