Ram Mandir: प्रयागराज से माघ पूर्णिमा का स्नान कर रातोंरात 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पंहुच गए। अत्यधिक भीड़ को देखकर अधिकारियों ने ग्राउंड जीरो पर उतर कर कमान संभाली। गुरुवार को सुबह से लेकर देर शाम तक रामजन्मभूमि और हनुमान गढ़ी पर श्रद्धालुओं की कतार टूटी नहीं। तीन किलोमीटर के क्षेत्रफल में केवल श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। गुरुवार को छह लाख से अधिक रामभक्तों ने रामलला के दर्शन कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।
जाम में फंसे जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री
जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार कटका सुल्तानपुर की कूरेभार में लगे जाम में फंस गए। पुलिस ने किसी तरह उन्हें जाम से निकला। इसी तरह अन्य प्रदेश के कई श्रद्धालुओं ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे प्रयागराज से अयोध्या के लिए निकले निकले हैं। 14 घंटे में किसी तरह प्रयाग पूरी पहुंचे हैं। डायवर्जन के नाम पर पुलिस रास्ते भटकती रही। अयोध्या में भारी वाहनों की वजह से बाराबंकी में 19वें दिन जारी रहा डायवर्सन
अयोध्या में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक से अंबेडकर नगर और बाराबंकी में भयंकर जाम की स्थिति बनी रही। बाराबंकी में 19 में दिन भी डायवर्सन लागू रहा। वाहनों को अयोध्या की तरफ जाने से पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों पर भी बैरियर लगा दिया है।