scriptमिल्कीपुर में चलेगा किसका जादू? परिणाम पर टिकी सभी की निगाहें | Milkipur Election Results 2025 Live Updates milkipur Vidhansabha Chunav Parinam | Patrika News
अयोध्या

मिल्कीपुर में चलेगा किसका जादू? परिणाम पर टिकी सभी की निगाहें

Milkipur Election Results 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो चुकी है। आज चुनाव परिणाम की घोषणा से यह तय होगा कि इस सीट पर किस पार्टी की सत्ता रहेगी।

अयोध्याFeb 08, 2025 / 08:33 am

Sanjana Singh

मतगणना आज, परिणाम पर जमी सभी की निगाहें

मतगणना आज, परिणाम पर जमी सभी की निगाहें

Milkipur Election Results 2025: अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती आज यानी शनिवार को होगी। मिल्कीपुर में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। आयोग के निर्देश पर 414 बूथों के लिए कुल 14 टेबल लगाई गई है। 30 राउंड चलने वाली मतगणना के हर चक्र में गिने गए मतों का ब्योरा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर एनआईसी अपलोड करेगी।
सियासी फलक पर अहम चर्चा हासिल कर चुके मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर सभी की नजर है तो मतगणना के लिए कार्मिकों की फौज भी तैयार हो गई है। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती होनी है और सभी को ड्यूटी आवंटित कर दी गई है तथा सुबह छह बजे से अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हो जाने का निर्देश दिया गया है। सामान्य व्यय प्रेक्षक ने डीएम और एसएसपी के साथ मतगणना स्थल का जायजा लिया है।

5 फरवरी को हुआ था चुनाव

बीते पांच जनवरी को चुनाव आयोग की ओर से मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराया गया था। उपचुनाव के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में जीआईसी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। अधिसूचना के अनुसार मतगणना शनिवार की सुबह से होनी है, जिसके लिए पुलिस-प्रशासन और अन्य संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे थे, जिसको देर रात अंतिम रूप दिया गया है। जीआईसी के जाली युक्त बरामदे में मतों की गणना के लिए मेज लगाई गई है तथा इसके बाहर सियासी दलों के मतगणना एजेंटों के बैठने के लिए कुर्सी रखवाई गई और बैरिकेट किया गया है। मतों की गणना के लिए प्रशासन ने 19 टीमों के कार्मिकों का विकास भवन में अंतिम प्रशिक्षण कराया गया है। प्रत्येक टीम में एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो आब्जर्वर, एक संगणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रखा गया है। कंट्रोल रूम से मतगणना प्रक्रिया की निगरानी कराई जाएगी और यहीं से पब्ल्कि एनाउंस सिस्टम के माध्यम से गिने गए मतों का विवरण प्रसारित होगा।
यह भी पढ़ें

मिल्कीपुर में बंपर वोटिंग से गदगद हुए योगी, एग्जिट पोल के आंकड़े इस पार्टी की बता रहे जीत

मतगणना को लेकर आइसोलेट हुआ जीआईसी परिसर

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती के लिए जीआईसी परिसर को आइसोलेट किया गया है और इस मार्ग पर मतगणना संपन्न होने तक सामान्य आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की राउंड डी क्लाक निगरानी कराई जा रही है,वहीं मतगणना के लिए प्रशासन ने बम खोजी और निरोधी दस्ते तथा एएस चेक टीम से सुबह-शाम पूरे परिसर की तलाशी कराई गई है। जीआईसी की ओर जाने वालों मार्गों को पुष्पराज चौराहा, कसावबाड़ा,फतेहगंज चौराहा और मकबरा ओवरब्रिज के पास से बैरिकेट किया जा रहा है तथा मतणगना के लिए जीआईसी की ओर केवल पुलिस-प्रशासन और मीडिया के अलावा मतगणना कार्मिकों व एजेंट आदि को अनुमति होगी। सभी के लिए जीआईसी के पास पार्किंग बनाई जा रही है।

ब्रीफिंग हुई,सुरक्षा को लेकर किए गए पुख्ता इंतजाम

आयोग के निर्देश पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी आवंटन के बाद कार्मिकों को समय से मुस्तैद हो जाने की हिदायत दी गई और और सुरक्षा बलों के अधिकारियों को पुलिस लाइन में ब्रीफ कर एसएसपी राजकरन नैय्यर व एसपी देहात बलवंत चौधरी ने मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश की जानकारी दी और मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के साथ हिदायत जारी की है। लगभग 45 मिनट चले ब्रीफिंग में सीओ सिटी,सीओ एलआईयू,सीएफओ तथा ड्यूटी में लगाए गए।

मतगणना के दौरान न हो किसी भी प्रकार की असुविधा

मतगणना प्रक्रिया को सुचारू, सुव्यवस्थित तथा निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक आईएएस अधिकारी नवीन एसएल ने जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरन नैय्यर के साथ मतगणना स्थल जीआईसी परिसर का निरीक्षण किया है। स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम, काउंटिंग टेबल सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं को मानक के अनुरूप किए जाने की हिदायत दी, जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Hindi News / Ayodhya / मिल्कीपुर में चलेगा किसका जादू? परिणाम पर टिकी सभी की निगाहें

ट्रेंडिंग वीडियो